AC हो या कार, मंदी की मार के बीच डिस्काउंट की भरमार

फ्लिपकार्ट और अमेजन की फेस्टिवल सेल की पूरी जानकारी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कार हो या एसी, हर जगह डिस्काउंट्स की भरमार
i
कार हो या एसी, हर जगह डिस्काउंट्स की भरमार
(फोटोः PTI)

advertisement

देश की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है. मंदी का असर सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर पर पड़ा है. इस सुस्त अर्थव्यवस्था के बीच धंधे को रफ्तार देने के लिए कार कंपनियां अपने ग्राहकों को भारी-भरकम डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं.

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारूति अपने ग्राहकों को कई तरह की छूट दे रही है, वहीं होंडा अपने ग्राहकों को बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा वोल्टास और टाटा के करार के बाद Voltas एसी पर 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है.

Honda CR-V पर चार लाख तक की छूट

होंडा ने अपनी 5th जेनेरेशन होंडा सीआरवी को भारत में पिछले साल लॉन्च किया था. होंडा डीलरशिप पर सभी डीजल वेरिएंट होंडा सीआरवी कार पर चार लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है.

लॉन्चिंग से लेकर अब तक ये सात सीटों वाली एसयूवी सेल्स चार्ट में टॉप पर नहीं पहुंच सकी है. इसलिए मंदी को देखते हुए होंडा इस सीआरवी मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

Honda BR-V पर 1.2 लाख तक बचाएं

होंडा बीआर-वी भी होंडा की सेवन सीटर एसयूवी है, जो एसयूवी कारों के लिहाज से किफायती कार है. हालांकि, होंडा बीआर-वी ट्रू एसयूवी का फील नहीं दे पाती है.

इस गाड़ी की खासियत सात सीटें और कार में अच्छा खासा स्पेस है. डीलरशिप इस मॉडल के सभी वेरिएंट पर 1.20 लाख तक की छूट दे रहे हैं.

Honda City पर 70 हजार तक की छूट

होंडा सिटी अभी भी मिडसाइज सेडान सेगमेंट में मजबूत जगह बनाए हुए है. इसकी वजह है कि ये कार टेक्नोलॉजी से लैस है और काफी स्पेसियस और आरामदायक भी है. होंडा सिटी के सभी वेरिएंट पर 70,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Honda Jazz पर 60 हजार तक की छूट

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की होंडा जैज पर डीलरशिप से 60 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. हैचबैक सेगमेंट में होंडा जैज सबसे ज्यादा स्पेसियस कार है.

इसके अलावा होंडा डीलरशिपर पर Honda WR-V पर 55 हजार तक की और Honda Amaze पर 53 हजार तक की छूट दी जा रही है.

मारुति ने भी ऑफर किए बड़े डिस्काउंट

मारुति ने अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है. मारुति के एरेना डीलरशिप से कार खरीदने पर ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. मारुति का यह ऑफर ज्यादातर डीजल वेरिएंट्स के लिए है.

Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा की बिक्री को पिछले कुछ महीनों में तगड़ा झटका लगा, लेकिन अब ब्रेजा की बिक्री ने फिर से रफ्तार पकड़ी है. अगस्त महीने में ब्रेजा की बिक्री में मासिक आधार पर 34.08 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. इंडस्ट्री में स्लोडाउन के बावजूद 34 फीसदी की रिकवरी काफी अच्छी है.

अब ब्रेजा की बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने कार पर डिस्काउंट ऑफर किया है. कार खरीदने वालों को इस पर 1.01 लाख रुपये तक का फायदा होगा. इसमें 50 हजार रुपये का सीधा डिस्काउंट है. वहीं, 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज बेनिफिट, 10 हजार रुपये तक कॉरपोरेट छूट और 5 साल की वारंटी ऑफर की गई है.

Swift Dzire

स्विफ्ट डिजायर मारुति की बेस्ट सेलिंग कार है. अगस्त में डिजायर की बिक्री में 2.72 फीसदी का मामूली इजाफा हुआ. अब कंपनी इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल वेरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

डिजायर के पेट्रल वर्जन पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 5 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, डीजल वेरिएंट पर 35 हजार रुपये तक डिस्काउंट, 20 हजार रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट, 10 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट और 5 साल की वारंटी ऑफर की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Maruti Swift

मारुति स्विफ्ट की बिक्री में पिछले कुछ समय से जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, स्विफ्ट अभी भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबेक कार है. स्विफ्ट के पेट्रोल वर्जन पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट, 20 हजार रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट, 5 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

वहीं, डीजल वेरिएंट पर 30 हजार रुपये डिस्काउंट, 20 हजार रुपये एक्सचेंज बेनिफिट और 10 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा डीजल वेरिएंट पर 5 साल की वारंटी भी मिल रही है.

Maruti Alto और Alto K10

मारुति की छोटी कारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो और ऑल्टो k10 पर भी जबरदस्त ऑफर मिल रहा है. पिछले कुछ समय में ऑल्टो की बिक्री में गिरावट आई है. ऑटो सेक्टर में मंदी का नुकसान सबसे ज्यादा छोटी गाड़ियों को ही हुआ है. अगस्त में ऑल्टो की बिक्री सालाना आधार पर 54.48% कम रही थी.

अब कंपनी ने ऑल्टो और ऑल्टो K10 पर डिस्काउंट ऑफर किया है. दोनों मॉडल के पेट्रोल वेरिएंट पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट, 20 हजार रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट और 5 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.

Maruti Celerio

ऑटो सेक्टर में मंदी का असर मारुति की दूसरी कारों पर भी दिख रहा है. मारुति सेलेरियो की अगस्त में बिक्री लगभग आधी रह गई. अब कंपनी इससे निकलने के लिए सेलेरियो पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 5 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है.

Maruti Eeco

मारुति की ईको एकमात्र ऐसी कार है, जिसकी बिक्री में तेजी देखने को मिली है. सालाना आधार पर अगस्त में ईको की बिक्री पॉजिटिव रही. कंपनी ने 7-सीटर ईको पर भी ऑफर पेश किया है. इसमें 25 हजार रुपये डिस्काउंट, 20 हजार रुपये एक्सचेंज बेनिफिट, 5 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

वहीं, 5-सीटर ईको पर 15 हजार रुपये का डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 5 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.

VOLTAS और TATA पावर के बीच करार, AC खरीदने पर मिलेगी 50% की छूट

टाटा पावर और वोल्टास ने आपस में एक करार किया है. इस करार के तहत Voltas AC खरीदने पर ग्राहकों को पचास फीसदी तक की छूट मिलेगी.

ग्राहक एक, 1.5 और दो टन का एसी खरीदने पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. फिलहाल, ये ऑफर दिल्ली और मुंबई में दिया जा रहा है. जल्द ही इसे दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है.

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे 2019 सेल इस साल 29 सितंबर से शुरू होने जा रही है. कंपनी का दावा है कि ये फेस्टिव सीजन की सबसे बड़ी सेल होगी. The Big Billion Days 2019 सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी. फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को सेल का एक्सेस चार घंटे पहले मिलेगा.

छह दिन तक चलने वाली Big Billion Days सेल में मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट स्पीकर, टैबलेट्स, इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ अन्य प्रोडक्ट्स पर भी बड़े डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे.

इस साल फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डे सेल के लिए एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के साथ टाइअप किया है. इन बैंकों के कस्टमर्स को इंस्टेंट 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. एक्सिस बैंक के कस्टमर्स को डेबिट और क्रेडिट दोनों कार्ड्स पर डिस्काउंट मिलेगा, जबकि ICICI के कस्टमर्स को सिर्फ क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर डिस्काउंट मिलेगा.

फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर्स के लिए ये सेल 29 सितंबर की शाम 8 बजे से शुरू हो जाएगी, जबकि अन्य खरीददार रात 12 बजे के बाद एक्सेस कर पाएंगे.

अमेजन ला रही है ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल

अमेजन भी फेस्टिव सीजन सेल लाने जा रहा है. हालांकि, अमेजन ने अब तक अपनी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए माना जा सकता है कि ये सेल भी फ्लिपकार्ट की सेल के आसपास ही होगी.

अमेजन ने फेस्टिवल सीजन के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ टाइअप किया है. एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को चुनिंदा प्रोडक्ट्स की खरीद पर इंस्टेंट दस फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंकों के डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले खरीददारों को नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Sep 2019,08:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT