Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा में नई पार्टी की एंट्री, दुष्यंत चौटाला की JJP लॉन्च

हरियाणा में नई पार्टी की एंट्री, दुष्यंत चौटाला की JJP लॉन्च

इनेलो को छोड़ने के बाद दुष्यंत चौटाला नई पार्टी का ऐलान करने जा रहे हैं

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
रैली को संबोधित करते दुष्यंत चौटाला
i
रैली को संबोधित करते दुष्यंत चौटाला
फोटो: द क्विंट

advertisement

हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल में दो फाड़ होने के बाद अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला ने आज जींद में एक रैली बुलाई और अपनी नई पार्टी का ऐलान किया. दुष्यंत ने अपनी नई पार्टी का नाम जननायक जनता पार्टी रखा है. इस मौके पर पार्टी का झंडा भी लॉन्च किया गया. झंडे में हरे और पीले रंग का प्रयोग किया गया है.

बता दें कि अभी हाल ही में आईएनएलडी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. जिसके बाद चौटाला परिवार में दरार पड़ गई और अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत और दिग्विजय ने अपनी पार्टी बनाने का फैसला कर लिया. वहीं अभय चौटाला ने इनेलो की कमान संभाल ली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

दुष्यंत चौटाला का मोदी सरकार पर निशाना

अपने भाषण में दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस, बीजेपी समेत तमाम विरोधियों पार्टियों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ‘नोटबंदी के लिए सरकार ने लोगों को लाइन में लगने पर मजबूर कर दिया. युवाओं और किसानों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया.’

रैली के कुछ और फोटो देखिए

दुष्यंत चौटाला ने किया नई पार्टी का ऐलान

जींद में अपनी समस्त हरियाणा सम्मेलन रैली में दुष्यंत चौटाला ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया. हरियाणा की इस नई पार्टी का नाम होगा- जननायक जनता पार्टी. पार्टी का नए झंडे में हरे और पीले रंग को जगह दी गई है.

इस मौके पर दिग्विजय चौटाला ने कहा, ओम प्रकाश चौटाला के जेल जाने के बाद से ही पार्टी दिशाहीन हो गई. विद्रोह भी समय-समय पर लोगों ने किया लेकिन साजिश के तहत मुझे और दुष्यंत चौटाला को बाहर निकाल दिया गया. ऐसे में हमें नई पार्टी बनानी पड़ी.

दुष्यंत चौटाला के साथ गलत हुआ: बबीता फोगाट

अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला की जींद रैली में इंटरनेशनल पहलवान बबीता फोगाट भी पहुंची हैं. वो यहां अपने पिता और कोच महावीर फोगाट के साथ आई हैं. बबीता से क्विंट हिंदी ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि, “दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह के साथ इनेलो में अच्छा सुलूक नहीं किया गया.” बबीता का मानना है कि प्रदेश में ज्यादातर लोग दुष्यंत चौटाला के साथ हैं और वो हरियाणा का युवा चेहरा हैं. हालांकि बबीता से जब पूछा गया कि क्या वो भी चुनावी अखाड़े में उतरने जा रही हैं तो उन्होंने साफ मना किया. बबीता के मुताबिक अभी उनका पूरा फोकस अपने गेम पर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रैली की तस्वीरें

INLD पार्टी में फूट पड़ने की पूरी कहानी यहां पढ़िए

कौन किसके साथ, आज होगा टेस्ट?

बता दें कि जब INLD से दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को सस्पेंड किया गया था उसके बाद दोनों ने 17 नवंबर को पार्टी से अलग जाकर एक रैली बुलाई थी. वहीं दुष्यंत के चाचा अभय चौटाला को ये बात और नागवार गुजरी जिसके बाद उसी दिन उन्होंने भी अपना शक्ति प्रदर्शन करने का फैसला किया. ठीक इस बार भी कुछ वैसा ही हो रहा है. जब दुष्यंत आज जींद में अपनी पार्टी का ऐलान करने वाले हैं तब चंडीगढ़ में अभय चौटाला ने कार्यकारिणी की बैठक बुला ली है. ऐसे में माना ये जा रहा है कि अभय ने ऐसा इसलिए किया है ताकि साफ हो सके कि पार्टी का कौन सा नेता और विधायक INLD के साथ है और कौन नई बनने वाली JJP के साथ.

बता दें कि फिलहाल हरियाणा में INLD के पास 19 विधायक हैं, अब देखना है कि 19 में से कितने INLD के साथ रहते हैं और कितने विधायकों को युवा दुष्यंत पसंद आते हैं.

नई पार्टी का नाम होगा 'जननायक जनता पार्टी'

अजय सिंह चौटाला की नई पार्टी का नाम 'जननायक जनता पार्टी' होगा. साथ ही नई पार्टी के झंडे को लेकर भी करीब-करीब फैसला हो चुका है. पारम्पारिक हरे रंग के साथ पीले रंग को भी झंडे में जगह दी गयी है. फिलहाल अजय सिंह चौटाला जेल में है. ऐसे में उनके बेटे और लोकसभा के सबसे युवा सांसद दुष्यंत के कंधों पर नई पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Published: 09 Dec 2018,10:12 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT