advertisement
9 नवंबर रात करीब 1 बजकर 57 मिनट पर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा नेपाल (Nepal) में भी 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में करीब पांच घंटे में यह दूसरा भूकंप है. नेपाल में 4.9 तीव्रता का पिछला भूकंप 08 बजकर 05 मिनट पर दर्ज किया गया था.
भूकंप आने के बाद लोग सोशल मीडिया के जरिए बताने लगे कि उन्होंने किस तरह से भूकंप के झटकों को महसूस किया.
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली में तेज भूकम्प का झटका महसूस हुआ ? मैं सो रहा था और बेड के तेज हिलने की वजह से उठ के बैठ गया, और ये कंपन कुछ सेकेंड तक महसूस हुआ.
रेडियो जॉकी शायमा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये भूकंप बहुत बुरा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)