advertisement
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप शाम करीब 9 बजकर 10 मिनट पर आया. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है.
इस भूकंप का केंद्र दिल्ली से कुछ ही दूर हरियाणा के रोहतक में बताया जा रहा है. इस भूकंप को लेकर फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. ये भूकंप के झटके दिल्ली से सटे तमाम इलाकों में महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र जमीन के करीब 5 किलोमीटर अंदर था. वहीं बताया जा रहा है कि इस भूकंप के झटके पंजाब के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)