advertisement
मेघालय के लमुथारी गांव के सान इलाके की एक कोयला खदान में पिछले 17 दिनों से फंसे 15 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कई एनजीओ, मेघालय सरकार और एनडीआरएफ लगातार रेस्क्यू में जुटी है. अब भारतीय नौसेना को भी इस ऑपरेशन का हिस्सा बनाया गया है. इस रेस्क्यू में फिलहाल तीन मजदूरों के हलमेट बरामद हुए हैं. जिससे सभी की उम्मीदें बढ़ गई है.
इस ऑपरेशन को करीब 17 दिन हो चुके हैं, अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द गोताखोर फंसे हुए मजदूरों तक पहुंच सकते हैं. भारतीय नौसेना का साथ मिलने से इस ऑपरेशन को एक नई ताकत मिलने की उम्मीद है. नौसेना के गोताखोरों के एक दल को यहां भेजा गया है. इससे पहले नौसेना के अन्य जवान यहां पहंच चुके हैं. फिलहाल खादान से कुछ मजदूरों के हेलमेट निकाले गए हैं. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द गोताखोरों की टीम मजदूरों तक पहुंच सकती है.
मेघालय में चल रहे इस रेस्क्यू ऑपरेशन क लिए चारों तरफ से मदद मिल रही है. क्योंकि खादान में पानी भरने से मजदूर वहां फंस गए हैं, इसीलिए पंप बनाने वाली कुछ कंपनियों ने भी यहां अपने हाई पॉवर पंप भिजवाए हैं. इससे पहले ओडिशा दमकल विभाग का एक दल भी इस अभियान से जुड़ने के लिए यहां पहुंचा था.
13 दिसंबर को मेघालय के लमुथारी गांव के सान इलाके में 370 फुट गहरी अवैध कोयला खदान में कुछ मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक खदान में पानी भर गया. इसके बाद से ही यहां मौजूद 15 मजदूर खादान में ही फंस गए. जिसके बाद एनडीआरफ और कई दल संयुक्त रूप से मजदूरों के रेस्क्यू में जुटे हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)