Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेघालय: माइंस में फंसे मजदूरों की मौत की आशंका,आने लगी है बदबू 

मेघालय: माइंस में फंसे मजदूरों की मौत की आशंका,आने लगी है बदबू 

एनडीआरएफ के 70 और एसडीआरएफ के 22 बचावकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
एनडीआरएफ के 70 और एसडीआरएफ के 22 बचावकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं.
i
एनडीआरएफ के 70 और एसडीआरएफ के 22 बचावकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं.
(फोटो:ANI)

advertisement

मेघालय में पिछले 15 दिनों से कोयला खदान में फंसे मजदूरों के बचे होने की उम्मीद खत्म होती नजर आ रही है. मजदूरों को बचाने उतरे एनडीआरएफ के गोताखोरों का कहना है कि खान से बदबू आ रही है. समझा जा रहा है कि यह लाशों की बदबू है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन की अगुआई कर रहे  एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष सिंह ने बताया कि यह अच्छे संकेत नहीं है. हालांकि उन्होंने ज्यादा ब्योरा नहीं दिया लेकिन बचाव के काम में लगे एनडीआरएफ कर्मियों ने कहा कि खदान में दुर्गंध आ रही है. ऐसा लगता है कि मजदूरों की लाशें अब सड़ने लगी हैं.

एनडीआरएफ ने बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन से 100 हॉर्स पावर के पंप की मांग की थी. ये मांग राज्य सरकार के पास भेजा गया था. लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. फिलहाल एनडीआरएफ के 70 और एसडीआरएफ के 22 बचावकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही अड़चनें

मेघालय के ईस्ट जयंतिया जिले के एक कोयला खदान में 13 दिसंबर से 15 मजदूर फंसे हुए हैं. खदान में जिस वक्त मजदूर घुसे थे उसी वक्त इसमें नजदीकी लितिन नदी का पानी घुस आया था. बचावकर्मी  अब तक खदान में घुसे पानी को नहीं निकाल पाए हैं. पानी निकालने के लिए 25 हॉर्सपावर को दो पंप लगाए गए हैं, लेकिन वे नाकाफी साबित हो रहे हैं.

पिछले चौदह दिनों के बचाव अभियान के दौरान सिर्फ तीन हेलमेट मिले हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे अधिकारियों का कहना है कि खदान में फंसे मजदूरों के बारे में उन्हें अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें - राहुल ने कहा,मेघालय खान में फंसे हैं मजदूर लेकिन PM दे रहे हैं पोज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Dec 2018,11:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT