Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वन नेशन-वन कार्ड सुनने में अच्छा, मजदूरों को खाना दें-रीतिका खेड़ा

वन नेशन-वन कार्ड सुनने में अच्छा, मजदूरों को खाना दें-रीतिका खेड़ा

सरकार ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सरकार ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान
i
सरकार ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

देश में कोरोना वायरस और लॉकडाउन से पैदा हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. इस ऐलान में गरीब तबके और प्रवासी मजदूरों के लिए जो राहते दी गई हैं, उसे समझने के लिए क्विंट ने की इकनॉमिस्ट और आईआईटी दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ रीतिका खेड़ा से बात. डॉ खेड़ा ने कहा कि मौजूदा समय में सबसे जरूरी काम है कि लोगों के हाथ में खाना और पैसा पहुंचाया जाए, और सरकार ने जो ऐलान किए हैं, उन्हें व्यवस्थित ढंग से लागू किया जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉ खेड़ा ने कहा कि जनवितरण प्रणाली में 8 करोड़ लोगों का जोड़ा जाना अच्छा कदम है, लेकिन इसे सिर्फ दो महीने के लिए नहीं, बल्कि हमेशा के लिए करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “आज की स्थिति ये है कि जनवितरण प्रणाली में जो वास्तविक कवरेज है, वो केवल 60 प्रतिशत है. जो 6 प्रतिशत की भरपाई है, वो आज 10 करोड़ लोगों की कमी है. और अगर 8 करोड़ जोड़े जाते हैं, तो हम कम से कम अपना कानूनी दायित्व पूरा कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने ये केवल दो ही महीने के लिए कहा है. मेरे हिसाब से इन 8 करोड़ को इन्हें परमानेंट करने की जरूरत है.”

“सिर्फ इतना ही नहीं, हमें आज इससे आगे जाना होगा. क्योंकि जो लोग आम तौर पर अपना गुजर-बसर कर लेते हैं, जो गिग इकनॉमी में काम करते हैं, वो आज बहुत तंगी की स्थिति में हैं. उन्हें भी कम से कम एक साल का राशन कार्ड दे देना चाहिए.”
डॉ रीतिका खेड़ा, इकनॉमिस्ट

सरकार के पास जरूरत से ज्यादा अनाज

डॉ रीतिका खेड़ा ने कहा कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के पास भंडारण की समस्या हो रही है. सरकार को जितने स्टॉक की जरूरत है, उससे तीन गुना ज्यादा अनाज सरकार के पास पहले से है. इसलिए तीन महीने के लिए जो दोगुना राशन देने का ऐलान हुआ था, उसे और तीन महीने के लिए बढ़ा देना चाहिए.

वन नेशन, वन राशन कार्ड सुनने में अच्छा

डॉ खेड़ा ने कहा कि वन नेशन-वन राशन कार्ड प्लान सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन इसपर गौर किया जाए तो इसमें कई पेचीदगियां दिखती हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर मजदूर राशन कार्ड अपने घरों पर रखते हैं ताकि परिवार को राशन मिल सके.

“अगर आप वन नेशन-वन राशन कार्ड की व्यवस्था कर भी देते हैं, तो क्या गारंटी है कि वो इन मजदूरों के काम आ सकती है? मेरे हिसाब से कोई गारंटी नहीं है. इसकी टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन मैनेजमेंट को ठीक से करना, कोई छोटा काम नहीं है. उसे हड़बड़ी में करेंगे तो गलती होनी की गुंजाइश है.”
डॉ रीतिका खेड़ा, इकनॉमिस्ट

डॉ रीतिका खेड़ा ने कहा कि अपने-अपने घरों को लौट रहे मजदूरों के लिए इस वक्त सबसे बेहतर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था रहेगी, जहां वो कम पैसों या मुफ्त में खाना खा सकते हैं. केरल, झारखंड, दिल्ली, तमिलनाडु में मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं.

“मनरेगा मजदूरों को दी जाए 10 दिन की मजदूरी

डॉ खेड़ा ने कहा कि बरसात के महीने में भी मनरेगा के काम चालू रखना जरूरी है, क्योंकि ये हंगरी सीजन होता है. उन्होंने कहा इसके अलावा, मनरेगा मजदूरों को 2-3 महीने के लिए 10 दिन की मजदूरी भी पहले दे दी जानी चाहिए.

“अगर आप पिछले साल अप्रैल और मई का महीना देखेंगे, तो 64 करोड़ पर्सन डेज काम हुआ था. और इस साल अप्रैल-मई (आधा महीना) में केवल साढे़ 14 करोड़ पर्सन डेज काम हुआ है. इससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है. क्योंकि शहरों से पैसा आना बंद हो गया और गांव में जो काम मिलता था, वो भी नहीं हुआ.”
डॉ रीतिका खेड़ा, इकनॉमिस्ट

डॉ खेड़ा ने कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें साल का 100 दिन का काम और मजदूरी मिले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 May 2020,02:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT