advertisement
रेप के आरोपी भगोड़े नित्यानंद के इक्वाडोर के नजदीक एक द्वीप खरीद कर सरकार बना लेने के बाद इक्वाडोर सरकार ने कहा है कि उसने न तो उसे राजनीतिक संरक्षण दिया है और न ही इक्वाडोर के नजदीक कोई जमीन खरीदने में उसकी मदद की है.
भारत में इक्वाडोर के दूतावास ने कहा है कि इक्वाडोर सरकार की ओर से नित्यानंद को किसी भी तरह की मदद की खबर बिल्कुल बेबुनियाद है. सुरक्षा एजेंसियां कर्नाटक और गुजरात के रेप केस में नित्यानंद की तलाश में लगी थी लेकिन इस बीच वह नेपाल के रास्ते गुजरात भाग गया. मीडिया खबरों के मुताबिक अब उसने इक्वाडोर के नजदीक एक टापू खरीद कर उसे हिंदू राष्ट्र कैलासा घोषित कर दिया है.
इससे पहले ‘द हिंदू’ में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि न तो गुजरात पुलिस और न ही गृह मंत्रालय ने नित्यानंद मामले में विदेश मंत्रालय को कोई औपचारिक अनुरोध भेजा है. मंत्रालय ने कहा है कि उसे विवादास्पद तांत्रिक नित्यानंद के प्रत्यर्पण के लिए न तो गुजरात पुलिस और न ही गृह मंत्रालय से कोई अुरोध मिला है.
बता दें कि इक्वाडोर ने ही विकीलिक्स के फाउंडर जूलियन असांज को अपने लंदन स्थित दूतावास में सात साल तक शरण दी थी. रेप के मामले में फंसने के बाद असांज ने इक्वाडोर से राजनीतिक शरण मांगी थी. इसके बाद असांज लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में सात साल रहा था. दुनिया भर में अपने देश में अपराध को अंजाम देकर कई अपराधी इक्वाडोर में राजनीतिक शरण मांग चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)