बलात्कार के आरोपी और देश छोड़ कर भाग चुके नित्यानंद के कथित देश ‘कैलासा’ पर क्रिकेटर आर. अश्विन ने चुटकी ली है. अश्विन ने ट्वीट कर पूछा है कि ‘कैलासा’ का वीजा मिलने की प्रक्रिया क्या है? अश्विन के इस ट्वीट पर तमाम ट्विटर यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बता दें, भगोड़ा घोषित कर दिए गए बलात्कार के आरोपी नित्यानंद ने इक्वाडोर में एक आइलैंड खरीदकर उसे ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित कर दिया है. नित्यानंद ने इस ‘देश’ का नाम ‘कैलासा’ रखा है.
आर. अश्विन ने नित्यानंद के ‘कैलासा’ पर ली चुटकी
क्रिकेटर आर. अश्विन ने नित्यानंद के कथित देश ‘कैलासा’ पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया. उन्होंने पूछा कि इस देश के वीजा मिलने की क्या प्रक्रिया है? या वीजा ऑन अराइवल की व्यवस्था है.
आर. अश्विन ने ये ट्वीट एक इमोजी और हैशटैग #Kailaasa के साथ किया है.
आर. अश्विन को मिलीं मजेदार प्रतिक्रियाएं
क्रिकेटर आर. अश्विन को अपने इस ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘मुझे लगता है कि आपके पास कैलासा क्रिकेट टीम का कप्तान बनने का बढ़िया मौका है.’
रमेश रामलिंगम नाम के ट्विटर यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है कि आपको कैलासा का वीजा लेने के लिए हर रोज नित्यानंद के 10 वीडियो देखने चाहिए.
प्रभात भट नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है, “इसी बीच, बीसीसीआई ये सोच रही है कि खिलाड़ियों को KPL (कैलासा प्रीमियर लीग) के लिए खेलने से कैसे रोका जाए?”
के. चंद्रकुमार ने लिखा है, ‘नित्यानंद के बारे में सोचिए, आप खुद ब खुद वहां पहुंच जाएंगे.’
भगोड़े नित्यानंद ने बसाया अलग ‘देश’ कैलासा
देश छोड़कर भाग चुके बलात्कार के आरोपी नित्यानंद ने अपना अलग देश बना लिया है. नित्यानंद ने इक्वाडोर से एक प्राइवेट आइलैंड खरीदने के बाद उसका नाम 'कैलासा' रखा है. इतना ही नहीं वेबसाइट पर इस देश को हिंदू राष्ट्र बताया गया है.
नित्यानंद ने प्राइवेट आइलैंड पर बसाए अपने अलग देश के लिए नेशनल फ्लैग, नेशनल एनिमल, नेशनल बर्ड,नेशनल फ्लावर और नेशनल ट्री भी घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं, वेबसाइट पर नित्यानंद ने अपने देश के अलग विधान, अलग संविधान और सरकारी ढांचे की भी जानकारी दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)