Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019माल्या-चोकसी-नीरव की 9,371 करोड़ की संपत्ति बैंकों को ट्रांसफर: ED

माल्या-चोकसी-नीरव की 9,371 करोड़ की संपत्ति बैंकों को ट्रांसफर: ED

Vijay Mallya, Nirav Modi और Mehul Choksi पर बैंकों के साथ कथित धोखाधड़ी का केस दर्ज है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Vijay Mallya, Nirav Modi और Mehul Choksi पर बैंकों के साथ कथित धोखाधड़ी का केस दर्ज है
i
Vijay Mallya, Nirav Modi और Mehul Choksi पर बैंकों के साथ कथित धोखाधड़ी का केस दर्ज है
(फोटो: क्विंट)

advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 23 जून को विजय माल्या (Vijay Mallya), नीरव मोदी (Nirav Modi) और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) से जुड़े मामलों में जब्त की गई संपत्ति का एक हिस्सा सरकारी बैंकों और केंद्र को ट्रांसफर कर दिया. ईडी ने बताया कि 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें से 9,371.17 करोड़ रुपये सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) को ट्रांसफर किए गए हैं.

“आज की तारीख में, पीएमएलए के प्रावधानों के तहत 18,170.02 करोड़ रुपये की कुल जब्त संपत्ति में से, 329.67 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है और 9041.5 करोड़ रुपये की संपत्ति, जो बैंक को कुल नुकसान का 40 प्रतिशत है, उसको सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सौंप दिया गया है.”
प्रवर्तन निदेशालय

ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत संपत्तियों को जब्त किया है. एजेंसी ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति बैंकों के कुल 22,585.83 करोड़ रुपये के नुकसान का 80.45 प्रतिशत है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने कथित तौर पर विभिन्न पीएसबी को अपनी कंपनियों के माध्यम से पैसों की हेराफेरी करके धोखा दिया, जिस वजह से बैंकों को 22,585.83 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ. सीबीआई की एफआईआर के बाद ईडी की जांच में ये साबित हो गया कि तीनों आरोपियों ने अपनी नकली कंपनियों का इस्तेमाल करके बैंको से पैसों की हेरा फेरी की.

जब्त की गयी 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्ति में 969 करोड़ की सम्पति विदेश में है. रिलीज में बताया गया है कि पीएमएलए की जांच पूरी होने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम (यूके), एंटीगुआ और बारबुडा में भी शिकायतें दर्ज की गई हैं.

विजय माल्या को यूके के सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की अनुमति नहीं दी गयी है, इसलिए उन्हें भी भारत लाया जाएगा. साथ ही नीरव मोदी को भी भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा. नीरव मोदी पिछले दो साल और तीन महीने से लंदन की जेल में है.

ईडी ने हाल ही में PMLA स्पेशल कोर्ट, मुंबई के आदेश पर लगभग 6,600 करोड़ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को दिए. आज एसबीआई के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की ओर से डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) ने यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड के शेयर 5824.50 करोड़ रुपये में बेचे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Jun 2021,02:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT