ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB घोटालाः ED की कार्रवाई,नीरव मोदी की 523 करोड़ की संपत्त‍ि जब्त

पढ़िए- पीएनबी स्कैम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ED ने कुर्क की नीरव मोदी ग्रुप की 523 करोड़ रुपये की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को नीरव मोदी के खिलाफ की गई कार्रवाई में कुल 523.75 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. ईडी ने धनशोधन निरोधक कानून के तहत नीरव मोदी समूह की 21 संपत्तियां कुर्क की, जिनमें अलीबाग स्थित फार्म हाउस, सोलर पावर प्लांट और अहमदाबाद में 135 एकड़ जमीन के अलावा मुंबई और पुणे की कई दूसरी संपत्तियां भी शामिल हैं.

3:02 PM , 23 Feb

प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी के ब्रांड से करार खत्म किया

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:55 PM , 23 Feb

ED ने नीरव मोदी समूह के 44 करोड़ रु की बैंक सेविंग्स और शेयरों के ट्रांजेक्शन पर लगाई रोक

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को नीरव मोदी समूह के करीब 44 करोड़ रुपये कीमत की बैंक जमा और शेयरों के लेन देन पर रोक लगा दी है. नीरव के बैंक खातों में 30 करोड़ रुपये हैं, जबकि शेयरों की कीमत 13.86 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते में अरबपति हीरा कारोबारी से संबंधित अलग अलग स्थानों पर ईडी की तलाशी में महंगी घड़ियों का जखीरा, 176 स्टील की अल्मारियां, 158 संदूक और 60 अन्य बक्से जब्त किए गए हैं.

11:37 AM , 23 Feb

वित्त मंत्रालय ने हांगकांग के बैंक से जांच को कहा

वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय ने हांगकांग के चार बैंक, जिसे पीएनबी से एलओयू मिला था को पत्र लिखकर इस मामले में हुई अनियमितताओं की जांच कराने को कहा है.

11:30 AM , 23 Feb

बैंक अकाउंट फ्रीज

ईडी ने नीरव मोदी की कंपनी के 30 करोड़ रुपये बैलेंस वाले बैंक अकाउंट और 13.86 करोड़ के शेयर फ्रीज कर दिए. जांच के दौरान ईडी ने 176 स्टील अलमारी और 60 प्लास्टिक के कंटेनर इम्पोर्टेड घड़ियों को जब्त किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 22 Feb 2018, 11:39 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×