Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राफेल: मीडिया की चेतावनी,खुलासा करने वालों को धमकाना बंद करे सरकार

राफेल: मीडिया की चेतावनी,खुलासा करने वालों को धमकाना बंद करे सरकार

राफेल मामले में AG के कमेंट की एडिटर्स गिल्ड ने की निंदा

अक्षय प्रताप सिंह
भारत
Updated:
राफेल मामले में AG के कमेंट की एडिटर्स गिल्ड ने की निंदा
i
राफेल मामले में AG के कमेंट की एडिटर्स गिल्ड ने की निंदा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की मुकदमे की धमकी को पूरे मीडिया ने एक आवाज में बेहद आपत्तिजनक करार दिया है.

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को अटॉर्नी जनरल की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि अखबार द हिंदू जिन दस्तावेजों के आधार पर राफेल पर खुलासे वाली रिपोर्ट छाप रहा है वो रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए हैं. उन्होंने ये धमकी भी दे डाली कि ऐसे रिपोर्टरों पर सरकारी गोपनीयता से जुड़े कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है.

गिल्ड ने कहा है, ‘’मीडिया के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के इस्तेमाल की कोई भी कोशिश उतनी ही आपत्तिजनक है, जितना पत्रकारों से उनके सूत्रों का खुलासा करने को कहना.’’ इसके साथ ही गिल्ड ने कहा कि हम इन धमकियों (ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत कार्रवाई) की निंदा करते हैं.

एडिटर्स गिल्ड के मुताबिक, ''अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा था कि जिन पत्रकारों या वकीलों ने इन दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसी धमकियां मीडिया की आजादी पर गंभीर खतरा हैं.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एडिटर्स गिल्ड ही नहीं तमाम बड़े अखबारों ने खुलासा करने वाले रिपोर्टर्स के खिलाफ सरकारी गोपनीयता से जुड़े कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने की धमकी पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है. इन अखबारों के संपादकीय लेखों में साफ कहा गया है कि ऐसे कानून तुरंत खत्म किए जाने चाहिए, जो मीडिया को आजादी से काम करने से रोकते हों.

आइए कुछ ऐसे ही संपादकीय पर नजर डालते हैं...

इकनॉमिक टाइम्स

एक लोकतंत्र में इस तरह की दलील बहुत खतरनाक है. अगर कोर्ट ने इसे मान लिया तो इसके बाद एक खराब और धमकाने वाला चलन शुरू हो जाएगा.

इकनॉमिक टाइम्स ने याद दिलाया है कि जो अभी सरकार में हैं पहले वो पहले विपक्ष में थे और उस वक्त उन्होंने ऐसे बहुत से लीक्ड दस्तावेजों के आधार पर ही तब की सरकार को घेरा था. लेकिन अफसोस कि अब वही लोग सरकार में आने के बाद पुरानी बातें भूल गए.

इंडियन एक्सप्रेस

नेशनल सिक्योरिटी, सरकार की स्थिरता या गोपनीयता के नाम पर खामियां उजागर करने वाले को ही निशाना बनाने की ये कोशिश खतरनाक और आपत्तिजनक है. व्हिसिलब्लोअर को ही अपराधी मान लेना, अभिव्यक्ति की आजादी और लोगों के जानने के अधिकार पर हमला है. राफेल केस में 'चोरी किए गए दस्तावेजों' के आधार पर अटॉर्नी जनरल का (पुनर्विचार याचिका के खिलाफ) विरोध चौंकाना वाला है. कोर्ट को इसे अनदेखा करना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Mar 2019,02:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT