Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एडिटर्स गिल्ड की मांग, ‘मीडिया पर इजरायल के हमले’ की हो जांच

एडिटर्स गिल्ड की मांग, ‘मीडिया पर इजरायल के हमले’ की हो जांच

शनिवार की एयर स्ट्राइक को लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का बयान

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इजरायल ने गाजा में मीडिया संस्थानों की बिल्डिंग को गिराया
i
इजरायल ने गाजा में मीडिया संस्थानों की बिल्डिंग को गिराया
(फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब)

advertisement

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने गाजा की एक इमारत पर एयर स्ट्राइक की कड़ी निंदा की है, जहां से कई इंटरनेशनल मीडिया आउटलेट्स काम कर रहे थे.

ईजीआई ने रविवार को एक बयान जारी कर रहा है, ''एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया गाजा की एक इमारत पर एयर स्ट्राइक की कड़ी निंदा करता है, जिसमें अल जजीरा और एसोसिएटेड प्रेस के संपादकीय कार्यालय थे. बहुत से कैमरा और संपादन उपकरण को तबाह करते हुए, और दो संगठनों की समाचार रिपोर्टिंग और प्रसारण क्षमताओं को गंभीर रूप से प्रभावित करते हुए, 15 मई 2021 को हुई बमबारी ने 12-मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया. हार्डवेयर और कार्यालय की जगह के नुकसान के अलावा, बमबारी ने वो तबाह कर दिया, जिसे कुछ पत्रकारों द्वारा 'घर' के तौर पर वर्णित किया गया था.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बयान में इसके आगे कहा गया है, ‘’इस क्षेत्र में बढ़ते संघर्ष की हालिया पृष्ठभूमि को देखते हुए, ईजीआई इसे असल में इजरायली सरकार द्वारा समाचार मीडिया पर हमले के तौर पर देखता है, जिससे इस अत्यधिक अस्थिर क्षेत्र से समाचारों का प्रवाह बाधित हो सकता है.’’ 

गिल्ड ने मांग की है कि इजरायल सरकार सबूत के साथ इस हमले के पीछे के फैसले की विस्तृत वजह बताए. ईजीआई ने यह भी मांग की है कि इजरायल सरकार बमबारी की इस घटना में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जांच कराने की सुविधा मुहैया कराए.

इसके अलावा, गिल्ड ने एक स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए भारत सरकार से इस मुद्दे को इजरायल के सामने उठाने का अनुरोध भी किया है.

न्यूज एजेंसी असोसिएटेड प्रेस (एपी) के मुताबिक, शनिवार को इजरायली सेना ने लोगों को बिल्डिंग खाली करने का आदेश दिया था, इसके करीब 1 घंटे बाद ही बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक हो गई.

एपी ने इसे हमास के साथ इजरायल की लड़ाई के बीच ‘गाजा से रिपोर्टिंग को शांत कराने के लिए इजरायली सेना का ताजा कदम’ बताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT