advertisement
फिलिस्तीन और इजरायल के बीच भारी हिंसा जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की है.
जनवरी में बाइडेन के पद संभालने के बाद यह दोनों नेताओं के बीच पहली बातचीत है. इससे पहले शुक्रवार को बाइडेन ने एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र में भेजा है. इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य क्षेत्र में शांति स्थापित करवाने में मदद करना है.
इजरायल ने शनिवार को फिलिस्तीन के एक बहुमंजिला इमारत को चेतावनी देकर ध्वस्त कर दिया. इस बिल्डिंग में अल जजीरा और एसोसिएटेड प्रेस जैसे मीडिया संस्थानों के दफ्तर थे.
एपी ने इसे हमास के साथ इजरायल की लड़ाई के बीच ‘गाजा से रिपोर्टिंग को शांत कराने के लिए इजरायली सेना का ताजा कदम’ बताया है.
हिंसा का दौर एक महीने पहले जेरूसलम में शुरू हुआ था, जहां रमजान के पवित्र महीने के दौरान हथियारों से लैस इजरायली पुलिस तैनात रही और यहूदी शरणार्थियों की ओर से दर्जनों फिलिस्तीनी परिवारों को निर्वासित करने के खतरे ने प्रदर्शनों को हवा दी और पुलिस के साथ झड़पें हुईं. अल अक्सा मस्जिद में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों पर ग्रेनेड फेंके.
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्होंने लड़ाई खत्म करने को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है लेकिन साथ ही उन्होंने इजरायली नेता का समर्थन भी किया है.
पढ़ें ये भी: उत्तराखंड में PM मोदी के नाम से चुनाव लड़ेगी BJP?सीएम ने दिया जवाब
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)