advertisement
देश की राजधानी बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर दिल्ली में सभी निजी दफ्तर बंद किए जाने का फैसला लिया गया है, सभी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होगा, वहीं रेस्टोंरेंट और बार भी बंद रहेगा. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने यह आदेश जारी किया है, अभी प्राइवेट ऑफिस 50% कैपेसिटी पर चल रहे थे.
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 19,166 नए मामले दर्ज किए गए थे, अब यहां पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी तक पहुंच चुकी है. नए मामलों के बाद राजधानी में कुल कोरोना केस 15,68,896 हो गए हैं और संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 25,177 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सक्रिय (एक्टिव) कोविड मामलों की संख्या 15 मई के बाद से सबसे अधिक 65,806 हो गई है. इससे पहले 15 मई को 66,295 सक्रिय कोविड मामले थे.
दिल्ली पुलिस के करीब 1,000 जवान एक जनवरी से अब तक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. प्रभावितों में 18 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं. इनमें एक ज्वाइंट सीपी, चार एडिशनल सीपी और 13 डीसीपी हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी सबसे पहले कोविड के टीके फंट्रलाइन वर्कर्स के रूप में लेने वाले थे, दिल्ली पुलिस के कुल 90,000 कर्मियों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी गई है.
न केवल दिल्ली पुलिस, बल्कि मुंबई पुलिस विभाग भी तीसरी लहर में कठिन समय का सामना कर रहा है, इसके रैंकों में कोरोना वायरस के कम से कम 523 मामले हैं, जिसमें पिछले 48 घंटों में 114 शामिल हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)