advertisement
रमजान का पाक महीना खत्म होने के बाद ईद Eid 2022) का बेसर्ब्री से इंतजार करने वालों को थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि आज भारत में ईद का चांद नहीं दिखा. फतेहपुरी मस्जिद इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया है कि भारत में मंगलवार को ईद मनेगी.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार मरकजी चांद कमेटी के प्रमुख खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी घोषणा की कि आज शव्वाल का चांद नहीं देखा गया और इसलिए ईद 3 मई को मनाई जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईद का चांद मलेशिया, थाईलैंड, ब्रुनेई और फिलीपींस सहित कुछ देशों में देखा गया है. इसलिए वहां ईद कल, सोमवार को मनेगी.
मुस्लिम सामाजिक-धार्मिक संगठन एडारा-ए-शरिया, पटना ने घोषणा की कि ईद 3 मई को मनाई जाएगी क्योंकि शाम को चांद नहीं देखा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)