Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ईद का जश्‍न हर ओर, मस्जिदों में नमाज, मुबारकबाद का दौर

ईद का जश्‍न हर ओर, मस्जिदों में नमाज, मुबारकबाद का दौर

देश भर में आज मनाया जा रहा है ईद-उल-फितर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

रमजान का पाक महीना खत्म हो चुका है और आज मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है.

देशभर में लोग धूम धाम से ईद का त्योहार मना रहे हैं. इस खास त्योहार पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, अच्छे अच्छे पकवान बनाते हैं, खुद भी खाते हैं दोस्तों को भी खिलाते हैं. एक-दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद भी देते हैं.

किंग खान शाहरुख ने ईद पर फैंस के साथ बनाई वीडियो

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में वो ईद के मौके पर उनके घर के बाहर जमा हुए फैंस का अभिवादन कर रहे हैं. शाहरुख के घर मन्नत के बाहर हजारों फैंस जमा हैं.

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद की बधाई

पीएम मोदी ने ट्विटर पर बधाई संदेश में लिखा, ‘‘ईद का त्योहार हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति के भाव में बढ़ोतरी हो. सबके जीवन में खुशियां आए.’’

पुंछ में सेना ने नागरिकों के साथ मनाई ईद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने नागरिकों के साथ ईद मनाई.

दिल्ली में नमाज पढ़ कर लौटते लोगों पर चढ़ी बेकाबू कार

दिल्ली के जगतपुरी इलाके में कुछ लोग नमाज पढ़ कर घर लौट रहे थे. तभी एक बेकाबू होंडा सिटी कार तेज रफ्तार में आई और लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. इस घटना में 17 लोगों के घायल हुए हैं और कोई हताहत नहीं हुआ है. कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

इस हादसे के बाद मुसलमानों की भीड़ ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया और पथराव भी किया. इस पथराव में आने जाने वाले आम लोगों को चोटें आई और एक डीटीसी बस भी क्षतिग्रस्त हो गई.

ईद के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्तार अब्बास नकवी के घर पुहंचे

दिल्ली: ईद के पाक मौके के दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्तार अब्बास नकवी के घर पहुंचे.

देश के अलग-अलग हिस्सों से ईद के त्योहार की तस्वीरें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने ट्वीट किया- ईद मुबारक

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट, दीं ईद की मुबारकबाद

क्रिकेटर इरफान पठान ने सलमान के साथ शेयर किया वीडियो

इरफान पठान ने ईद के मौके पर सलमान खान के साथ वीडियो शेयर किया और ईद की मुबारक बाद दीं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ममता बनर्जी ने दी ईद की मुबारकबाद

पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अदा की नमाज

पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में नमाज अदा की.

क्रिकेटर यूसुफ पठान ने वडोदरा में ईद की नमाज अदा की

इंडियन क्रिकेटर यूसुफ पठान ने गुजरात के वडोदरा में लोगों को ईद की मुबारकबाद दी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बार नकवी ने ईद की नमाज अदा की

केंद्रीम मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली की कश्मीरी गेट स्थित पंजा शरीफ मस्जिद में ईज की नमाज अदा की

मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी मनाई ईद

ईद के पाक त्योहार के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और अभिनेता रजा मुराद ने भोपाल में ईद मनाई और लोगों को दी मुबारकबाद.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईद के पाक दिन की सभी को मुबारकबाद दी

अभिनेता और कांग्रेस के नेता शत्रुध्न सिन्हा ने दी ईद की बधाई

तेजस्वी यादव ने भी ईद कहा- ईद मुबारक

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा कि इस मौके पर ईश्वर सभी को प्यार, खुशी, ज्ञान, करुणा, दया, शांति दे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी ईद की मुबारकबाद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को ईद के मौके पर ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद का त्योहार दान, भाईचारे और करुणा में हमारा विश्वास बढ़ाता है.

देश भर में आज मनाया जा रहा है ईद-उल-फितर

रमजान का पाक महीना खत्म हो चुका है और आज मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है.

देशभर में लोग धूम धाम से ईद का त्योहार मना रहे हैं. इस खास त्योहार पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, अच्छे अच्छे पकवान बनाते हैं, खुद भी खाते हैं दोस्तों को भी खिलाते हैं. एक-दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद भी देते हैं. इन सबसे पहले लोग नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह से सुख-शांति, बरकत के लिए दुआएं मांगते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jun 2019,09:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT