advertisement
आज पूरे देश में बकरीद (ईद-उल-जुहा) मनाई जा रही है. इस मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी समेत तमाम लोगों ने पर्व की मुबारकबाद दी.
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, "ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग का प्रतीक है. लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है. आइए इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें."
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर ईद-उल-अधा की मुबारकबाद दी.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्विटर पर लिखा,"मैं अपने देश के लोगों को ईद-उल-अधा के पवित्र मौके पर गर्मजोशी भरी बधाईयां और शुभकामनाएं देता हूं. ईद-उल-अधा, ईश्वर के प्रति अगाध समर्पण और ईश्वर का अपने बनाए लोगों के प्रति असीमित दयाभाव और प्रेम का प्रतीक है."
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्योहार मनाया और लोगों को ईद-उल-अधा की बधाईयां दीं. इसकी तस्वीरें उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)