अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 2019 का फाइनेंशियल डिस्क्लोजर दिखाता है कि आतिथ्य व्यवसायों पर कोरोना वायरस की मार से पहले ही उनके कुछ रिजॉर्ट्स में राजस्व में थोड़ी गिरावट आ गई.
शुक्रवार को जारी किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, ट्रंप के फ्लोरिडा गोल्फ रिजॉर्ट मार-ए-लागो में राजस्व पिछले साल (2018 के) 22.7 मिलियन डॉलर से गिरकर 21.4 मिलियन डॉलर हो गया. वाइट हाउस के पास ओल्ड पोस्ट ऑफिस में उनके होटल का राजस्व 40.5 मिलियन डॉलर बताया गया है, जो पहले 40.8 मिलियन डॉलर था. वहीं ट्रंप की एक और प्रमुख संपत्ति, फ्लोरिडा में डोरल गोल्फ कोर्स का राजस्व 76.2 मिलियन डॉलर से बढ़कर 77.2 मिलियन डॉलर हो गया.
इन तीनों संपत्तियों को मार्च में बंद कर दिया गया था, क्योंकि कोरोनो वायरस महामारी पूरे देश में फैल गई थी.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, 78 पेज की रिपोर्ट, जिसे ट्रंप ने उसकी नियत तारीख में विस्तार मिलने के बाद दायर किया है, राष्ट्रपति की संपत्ति और कर्जों का एक आंशिक हिस्सा दिखाती है, जिसमें उनकी गोल्फ संपत्तियों, बैंक खातों और निवेश लेनदेन से राजस्व शामिल है.
ट्रंप के डिस्क्लोजर फॉर्म्स ज्यादातर प्रॉपर्टीज और रॉयल्टीज से मिले राजस्व को दर्शाते हैं जो उन्हें दुनियाभर में रियल एस्टेट पर मिलता है. मगर उनके पास आय के बाकी स्रोत भी हैं, जिसमें "द आर्ट ऑफ द डील" बुक से रॉयल्टी के हर साल 100,000 डॉलर से ज्यादा शामिल हैं. उनके पास स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड की पेंशन भी है जिससे उन्हें पिछले साल लगभग 78,000 डॉलर मिले थे. अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट्स से भी उन्हें 8,700 डॉलर से ज्यादा मिले थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)