advertisement
Eid Ul Fitr 2024 Date: देश भर में मुसलमानों का खास त्योहार ईद (Eid) नजदीक आ रहा है. इस साल ईद गुरुवार, 11 अप्रैल, 2024 को मनाई जाने की उम्मीद है. हालांकि यह दिन तभी कन्फर्म हो पाएगा, जब ईद का चांद नजर आ जाएगा. ईद का त्योहार रमजान के 30 रोजे रखने के बाद मनाया जाता है. हालांकि कभी- कभी चांद के दिखने की स्थिति में 29 रोजे भी होते हैं.
ईद-अल-फितर, रमजान महीने के पूरे रोजे खत्म होने की निशानी है. इस्लामी कैलेंडर का नौंवा महीना यानी कि रमजान इस्लाम धर्म में विशेष महत्व रखता है. रमजान में सभी मुसलमान पूरे महीने रोजा (फास्टिंग) रखते हैं और ईबादत करते हैं. इस साल रमजान का महीना रमजान 11 मार्च को शुरू हुआ है.
देशभर में रमजान की शुरूआत 11 मार्च को हुई है. यदि रमजान के 30 दिन पूरे होते हैं तो 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. और यदि 29 रमजान में ही ईद का चांद नजर आ जाता है तो 10 अप्रैल को ही ईद का त्योहार मनाया जाएगा. ईद इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है.
ईद-अल-फितर की शुरुआत 624 ईस्वी में मानी जा सकती है. इसी समय रमजान के महीने में आखिरी पैगंबर मुहम्मद साहब को पवित्र किताब कुरान के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्होंने लोगों से इसके अनुसार चलने के लिए कहा था. वहीं ईद-उल-फितर "बद्र की लड़ाई" में पैगंबर साहब की जीत का भी प्रतीक है.
गौरतलब है कि ईद-अल-फितर रमजान के उपवास के खत्म होने का प्रतीक है. यह त्योहार दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाता है. रमजान शब्द अरबी शब्द 'रमिदा' या 'अर-रमद' से बना है, जिसका अर्थ है 'चिलचिलाती गर्मी.' रमजान को इस्लाम के मुख्य पांच स्तंभों में से एक माना जाता है. इस्लाम में शहादा (विश्वास), सलत (प्रार्थना), जकात (दान देना), रमजान और हज शामिल है.
ईद के दिन सभी लोग नए- नए कपड़ पहन कर नमाज पढ़ते हैं और फिर ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस त्योहार में सभी लोग गरीबों और जरूरत के लोगों में दान भी करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)