advertisement
दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर पिछले पांच महीने में सुसाइड के 8 मामले सामने आए हैं. इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि इसके लिए डिप्रेशन आम वजह है, जो लोगों को यह कदम उठाने के लिए मजबूर करता है.
उन्होंने लोगों से डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों की ओर मदद का हाथ बढ़ाने की अपील की.
मेट्रो स्टेशनों पर अप्रैल से अक्टूबर के बीच युवा से लेकर उम्रदराज लोगों के सुसाइड की कम से कम आठ घटनाएं सामने आईं. इनमें से पांच मामले अकेले सितंबर में दर्ज किए गए.
इसके अलावा अप्रैल से 9 अक्टूबर के बीच, 7 अन्य लोगों ने सुसाइड की कोशिश की, जिनमें से कुछ डिप्रेशन से जूझ रहे हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि महानगरों में तनावपूर्ण या एकाकी जीवन अक्सर किसी व्यक्ति को अवसादग्रस्त बना देता है, जिसके चलते वो अपना जीवन समाप्त करने की सोचने लगते हैं.
सर गंगाराम अस्पताल में सलाहकार मनोचिकित्सक डॉ राजीव मेहता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का सबसे बड़ा कारण डिप्रेशन है.
10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर कई डॉक्टरों ने भी कहा कि कई लोग जान देने के लिए इसलिए मेट्रो के आगे कूदते हैं क्योंकि इससे ‘कम दर्द’ में उनकी जान निकल जाती है और ‘जिंदा बचने की संभावना भी लगभग नहीं रहती.’
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की वेबसाइट के अनुसार हर चालीस सेकेंड में एक व्यक्ति सुसाइड करता है. लिहाजा इस साल मानसिक स्वास्थ्य दिवस का थी ‘आत्महत्या रोकने के लिए मिलकर काम करें’ रखी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)