advertisement
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर लीक हुए क्लबहाउस ऑडियो टेप पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है. NDTV से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने माना कि बंगाल में बीजेपी एक ताकतवर राजनीतिक दल है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.
वहीं उन्होंने ऑडियो चैट लीक होने के मुद्दे पर कहा कि, इसमें लीक होने जैसा कुछ भी नहीं है, जो मैंने ऑडियो टेप में कहा है, वो पब्लिकली भी कह रहा हूं.
प्रशांत किशोर ने कहा कि, “बंगाल में बीजेपी एक ताकतवार राजनीतिक दल है इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन इसके बावजूद वो 100 सीट नहीं जीत पाएगी और तृणमूल कांग्रेस की जीत होने जा रही है. “
प्रशांत किशोर ने कहा कि,
प्रशांत किशोर ने NDTV से कहा कि, “ये कैसे कहा जा सकता है चैट लीक हुई है? अगर लोग इस चैट को सुन रहे हैं तो इसमें क्या परेशानी है?”
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने क्लबहाउस प्लेटफॉर्म पर हुई एक चैट का हवाला देते हुए शनिवार को दावा किया कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने माना है कि टीएमसी के आंतरिक सर्वे के हिसाब से भी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत रही है. हालांकि, इसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी को हिम्मत दिखाकर पूरी चैट शेयर करनी चाहिए, पार्टी 100 सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.
मालवीय ने ट्विटर पर एक ऑडियो क्लिप शेयर कर लिखा, ''क्लबहाउस की एक पब्लिक चैट में, (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता) ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार ने माना कि टीएमसी के आंतरिक सर्वे में भी बीजेपी जीत रही है. वोट मोदी के लिए है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है, एससी (बंगाल की आबादी का 27%), मतुआ सभी बीजेपी के लिए मतदान कर रहे हैं. बीजेपी के पास जमीन पर कैडर है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)