advertisement
पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म 6 भरने के बावजूद, उनका नाम मतदान केंद्र पर गायब था. बेदी ने ट्विटर पर लिखा कि पोलिंग बूथ पर जाकर उन्हें अपमानित महसूस हुआ.
रविवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 59 सीटों पर वोट डाले गए.
दिल्ली में बेदी इकलौते शख्स नहीं थे, जिनका नाम वोटर्स लिस्ट से गायब था. कई लोगों ने शिकायत की कि सालों से दिल्ली में रहने और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बावजूद उनका नाम लिस्ट में नहीं था.
दिल्ली में द्वारका के रहने वाले अशोक वर्मा ने शिकायत की कि उनके पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब है. उन्होंने कहा, '2014 में मैंने मतदान किया था और यह हैरान करने वाला है कि इस बार मेरे पूरे परिवार का नाम गायब है.’
लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायत पर, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग पिछले छह महीने से लोगों को वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए कह रहा है.
इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि लाखों वोटर्स का नाम डिलीट किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)