पिछली बार से भी भव्य होगा मोदी का शपथ ग्रहण समारोह

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी कौन सी हस्तियां?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी कौन सी हस्तियां?
i
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी कौन सी हस्तियां?
(फोटो: इंस्टाग्राम/नरेंद्र मोदी)

advertisement

केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ आने के लिए तैयार है. 2019 लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार फिर बड़ी जीत के साथ सत्ता में लौटने जा रही है. बीजेपी और एनडीए में जीत का जश्न शुरू हो गया है. नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम पद की शपथ कब लेंगे, इस पर अभी कोई पक्की डेट नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि ये 30 मई को हो सकता है लेकिन इतना तय है कि 2014 के मुकाबले ये समारोह और भव्य हो सकता है.

2014 लोकसभा चुनावों में बंपर जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह भी उतना ही भव्य हुआ था, जितनी भव्य जीत थी. मोदी ने सभी सार्क देशों के प्रमुखों को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया था. इस समारोह में पाकिस्तान के पीएम समेत देश के सबसे अमीर बिजनेसैन और बॉलीवुड स्टार्स तक शामिल हुए थे. मोदी का ये शपथ ग्रहण समारोह, पिछले पीएम के समारोह के मुकाबले काफी भव्य था.

2014 की जीत पर जब बीजेपी ने इतना भव्य शपथ ग्रहण समारोह रखा था, तो दोबारा सत्ता में आने की खुशी को वो किस तरह सेलिब्रेट करेगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. वैसे भी बीजेपी को ईवेंट मैनेजमेंट का माहिर माना जाता है.

पीएम मोदी के सेकेंड टर्म का शपथ ग्रहण समारोह पिछली बार के मुकाबले और भव्य हो सकता है. इस बार भी कई बड़े देशों के प्रमुखों के पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है. बेंजामिन नेत्यानाहु से लेकर शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन ने नरेंद्र मोदी को इस बड़ी जीत की बधाई दी है. हो सकता है कि ये सभी बड़े चेहरे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहली लाइन में बैठे दिखें.

उम्मीदें तो वैसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पहुंचने की भी हैं. इमरान खान ने बीजेपी की जीत पर मोदी को बधाई दी है. इससे पहले भी वो कह चुके हैं कि मोदी का पीएम बनना पाकिस्तान के लिए फायदेमंद है. हालांकि, फरवरी में हुए पुलवामा हमले और फिर एयर स्ट्राइक के बाद ये कहा जा सकता है कि शायद वो इमरान खान को न बुलाएं, लेकिन मोदी सभी को सरप्राइज करने में माहिर हैं.

देश-दुनिया के बड़े नेताओं के अलावा बड़े बिजनेसमैन, स्पोर्ट्स और सिनेमा की दिग्गज हस्तियां भी इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच सकती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 May 2019,09:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT