Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Electoral Bonds: उत्तरकाशी में ढही सुरंग बनाने वाली कंपनी ने खरीदा 55 करोड़ का बॉन्ड

Electoral Bonds: उत्तरकाशी में ढही सुरंग बनाने वाली कंपनी ने खरीदा 55 करोड़ का बॉन्ड

Electoral Bonds: आंकड़ों के मुताबिक, उत्तरकाशी सुरंग बनाने वाली नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी ने 55 करोड़ के बॉन्ड खरीदे हैं.

जसप्रीत सिंह
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Electoral Bond: उत्तरकाशी में ढही सुरंग बनाने वाली कंपनी ने खरीदा 55 करोड़ का बॉन्ड</p></div>
i

Electoral Bond: उत्तरकाशी में ढही सुरंग बनाने वाली कंपनी ने खरीदा 55 करोड़ का बॉन्ड

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

(इससे पहले कि आप इस आर्टिकल को पढ़ें, आपसे एक अपील है. अगर आपको हमारी पत्रकारिता पसंद है तो क्विंट मेंबर बनकर हमारा साथ दें. आपके समर्थन से हम वो कहानियां और खबरें आपक तक पहुंचाएंगे जिसका जनता से सीधा सरोकार है.)

चुनाव आयोग (Election Commission) ने इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bonds) से जुड़े आकंड़े जारी कर दिए हैं. EB की लिस्ट में नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (Navayuga Engineering Company Private Limited) का भी नाम शामिल है. बता दें कि पिछले साल 12 नवंबर को उत्तरकाशी में ढही सुरंग का निर्माण यही कंपनी कर रही है. आंकड़ों के मुताबिक, इस कंपनी ने कम से कम 55 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे हैं.

सिलक्यारा सुरंग ढहने की वजह से 41 मजदूर फंस गए थे और उनके बचाव में 16 दिन से अधिक का समय लगा था.

चुनावी बॉन्ड के आंकड़ों के अनुसार, जिसे ECI ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 14 मार्च को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है, नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी ने 2019 में 45 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे और 2022 में 10 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे.

इसमें से कंपनी ने 18 अप्रैल 2019 को 30 करोड़ रुपये का चुनावी बॉन्ड खरीदा था. 1-1 करोड़ मूल्य के 30 बॉन्ड खरीदे गए थे.

इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा

(फोटो: ECI)

जुलाई 2018 में भी कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज द्वारा उनके परिसरों पर छापेमारी की गई थी. अक्टूबर 2018 में, आयकर विभाग ने कंपनी द्वारा कथित कर चोरी को लेकर नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी के हैदराबाद परिसर पर छापा मारा था.

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन 

(फोटो: PTI)

ECI द्वारा जारी चुनावी बॉन्ड डेटा का विश्लेषण करने के बाद, द क्विंट को पता चला कि नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा खरीदे गए सभी बॉन्ड 1 करोड़ रुपये मूल्यवर्ग के थे.

नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड ने 2019 में 1 करोड़ रुपये के 45 चुनावी बॉन्ड खरीदे थे. डेटा में नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के रूप में उल्लिखित उसी कंपनी ने 2022 में 1 करोड़ रुपये के 10 अन्य चुनावी बॉन्ड खरीदे.

नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी ने 18 अप्रैल 2019 को 30 बॉन्ड, 10 अक्टूबर 2019 को 15 बांड और 10 अक्टूबर 2022 को 10 बॉन्ड खरीदे.

(गूगल शीट द्वारा निर्मित चार्ट का स्क्रीनशॉट)

कंपनी ने 18 अप्रैल 2019 को अधिकतम 30 बॉन्ड खरीदे थे, इसके बाद 10 अक्टूबर 2019 को 15 बॉन्ड और 10 अक्टूबर 2022 को 10 बॉन्ड और खरीदे.

साल 2023 और 2024 में कंपनी द्वारा चुनावी बॉन्ड खरीदने से जुड़ा कोई डेटा नहीं मिला. भारतीय स्टेट बैंक ने ईसीआई के साथ जो चुनावी बॉन्ड डेटा साझा किया है वह 1 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 तक का है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Mar 2024,09:23 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT