Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्यूचर गेमिंग ने TMC को दिए ₹542 करोड़, DMK दूसरी बड़ी लाभार्थी, BJP को कितना मिला?

फ्यूचर गेमिंग ने TMC को दिए ₹542 करोड़, DMK दूसरी बड़ी लाभार्थी, BJP को कितना मिला?

Electoral Bond Data: फ्यूचर गेमिंग ने 12 अप्रैल, 2019 और 24 जनवरी, 2024 के बीच 1,368 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे.

मोहन कुमार
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>फ्यूचर गेमिंग ने TMC को दिए ₹542 करोड़, DMK दूसरी बड़ी लाभार्थी, BJP को कितना मिला?</p></div>
i

फ्यूचर गेमिंग ने TMC को दिए ₹542 करोड़, DMK दूसरी बड़ी लाभार्थी, BJP को कितना मिला?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

(इससे पहले कि आप इस आर्टिकल को पढ़ें, आपसे एक अपील है. अगर आपको हमारी पत्रकारिता पसंद है तो क्विंट मेंबर बनकर हमारा साथ दें. आपके समर्थन से हम वो कहानियां और खबरें आप तक पहुंचाएंगे, जिसका जनता से सीधा सरोकार है.)

Electoral Bonds: 'लॉटरी किंग' के नाम से मशहूर कारोबारी सैंटियागो मार्टिन (Santiago Martin) की कंपनी 'फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड' (Future Gaming and Hotel Services Private Ltd) ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों को 1,368 करोड़ रुपये का चंदा दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
चुनाव आयोग की ओर से सार्वजनिक किए गए इलेक्टोरल बॉन्ड के आंकड़ों के मुताबिक, 'लॉटरी किंग' सैंटियागो मार्टिन की फ्यूचर गेमिंग ने 12 अप्रैल, 2019 और 24 जनवरी, 2024 के बीच 1,368 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे हैं. चुनावी बॉन्ड के जरिए चंदा देने के मामले में फ्यूचर गेमिंग पहले पायदान पर है.

फ्यूचर गेमिंग ने सबसे ज्यादा चंदा किस पार्टी को दिया?

इलेक्टोरल बॉन्ड के नंबर सामने आने के बाद क्विंट हिंदी ने जब डाटा का विश्लेषण किया तो उससे पता चला कि बिजनेसमैन सैंटियागो मार्टिन की कंपनी ने सबसे ज्यादा चंदा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी TMC को दिया है.

फ्यूचर गेमिंग के इलेक्टोरल बॉन्ड की बड़ी बातें:

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी TMC को फ्यूचर ग्रुप से ₹542 करोड़ का चंदा मिला है.

  • एमके स्टालिन की पार्टी DMK दूसरी बड़ी लाभार्थी बनी है, पार्टी को फ्यूचर गेमिंग से ₹503 करोड़ मिले हैं.

  • फ्यूचर ग्रुप से सबसे ज्यादा चंदा पाने वालों की सूची में जगन मोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस तीसरे नंबर पर है. पार्टी के खाते में 154 करोड़ रुपये आए हैं.

  • BJP को फ्यूचर गेमिंग से 100 करोड़ का चंदा हासिल हुआ है.

  • कांग्रेस पार्टी को 50 करोड़ का चंदा मिला है.

फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज द्वारा खरीदे गए कुल बॉन्ड का 39.6% हिस्सा TMC को मिला है. डीएमके के खाते में 36.7% आया है. वहीं YSR कांग्रेस की 11.2% और बीजेपी की 7.3% हिस्सेदारी रही. कांग्रेस के खाते में 3.7% चंदा आया है.

सैंटियागो मार्टिन कौन हैं?

फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना दिसंबर 1991 में हुई थी. कंपनी को कोयंबटूर में सैंटियागो मार्टिन द्वारा रजिस्टर्ड कराया गया था.

मार्टिन सैंटियागो की वेबसाइट के अनुसार, वह 13 साल की उम्र में ट्रेडिंग में शामिल हो गए और इन वर्षों में पूरे देश में लॉटरी ट्रेडिंग का एक नेटवर्क विकसित किया. उनका व्यवसाय पूरे भारत में, मुख्यतः दक्षिण में फैला हुआ है. पिछले कुछ साल में उन्होंने अपने कारोबार का सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र और म्यांमार तक भी विस्तार किया है.

लॉटरी के अलावा, सैंटियागो का रियल एस्टेट, निर्माण, वैकल्पिक ऊर्जा, विजयुल मीडिया एंटरटेनमेंट, कपड़ा, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थ केयर, शिक्षा, सॉफ्टवेयर और प्रौद्योगिकी, प्रॉपर्टी डेवलपमेंट, कृषि, ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और बिल्डिंग मैटेरियल के क्षेत्रों में व्यवसाय है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Mar 2024,10:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT