Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Electoral Bond: क्विक सप्लाई ने चुनाव से पहले 3 बार दिया चंदा, रिलायंस ने कहा, ये उनसे जुड़ी कंपनी नहीं

Electoral Bond: क्विक सप्लाई ने चुनाव से पहले 3 बार दिया चंदा, रिलायंस ने कहा, ये उनसे जुड़ी कंपनी नहीं

क्विक सप्लाई चेन ने एक अहम राज्य के चुनावों से पहले तीन किस्तों में कुल 410 करोड़ रुपये का चुनावी बॉन्ड (Electoral Bonds) खरीदा था.

फातिमा खान
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>रिलायंस से जुड़ी क्विक सप्लाई चेन कंपनी ने तीन बार डोनेशन किया, सभी चुनाव से पहले</p></div>
i

रिलायंस से जुड़ी क्विक सप्लाई चेन कंपनी ने तीन बार डोनेशन किया, सभी चुनाव से पहले

फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े कई अहम आंकड़े सामने आ चुके हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए सबसे ज्यादा चंदा देने वालों की लिस्ट में शामिल तीसरी कंपनी को लेकर खास बात सामने आई है. तीसरी सबसे बड़ी इलेक्टोरल बॉन्ड दानदाता, क्विक सप्लाई चेन ने एक अहम राज्य के चुनावों से पहले तीन किस्तों में कुल 410 करोड़ रुपये का चुनावी बॉन्ड (Electoral Bonds) खरीदा था.

14 मार्च को चुनाव आयोग (ECI) द्वारा जारी SBI के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि क्विक सप्लाई चेन ने मार्च 2022 में पांच राज्यों में चुनाव से पहले और दिसंबर 2022 में दो राज्यों में चुनाव और दिसंबर 2023 में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले चुनावी चंदे दिए हैं.

क्विंट ने क्विक सप्लाई चेन (Qwik Supply Chain) द्वारा खरिदे गए चुनावी बॉन्ड और चुनाव परिणाम के दिन के बीच के समय का भी विश्लेषण किया ताकि यह देखा जा सके कि उस अवधि में किस पार्टी ने चुनावी बॉन्ड से अधिकतम राशि भुनाई.

बीजेपी ने सबसे अधिक चुनावी बॉन्ड की राशि भुनाई

क्विक सप्लाई चेन ने सबसे पहला और बड़ा डोनेशन 5 जनवरी 2022 को 225 करोड़ रुपये का किया था. फिर इसके पांच दिन बाद कंपनी ने 10 जनवरी 2022 को 10 करोड़ रुपये का चुनावी बॉन्ड खरीदा जिससे यह जनवरी के महीने में कुल 235 करोड़ रुपये हो गया.

यह मार्च 2022 में पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में होने वाले चुनावों से ठीक दो महीने पहले की बात है. क्विक सप्लाई चेन के पहले चंदे की तारीख 5 जनवरी से लेकर विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन तक बीजेपी ने कुछ हफ्तों के भीतर 770 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भुनाई थी. इसके विपरीत, कांग्रेस ने इसी अवधि में लगभग 116 करोड़ रुपये भुनाए थे.

क्विक सप्लाई चेन द्वारा दान का दूसरा सेट 11 नवंबर 2022 को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में दिसंबर 2022 के राज्य चुनावों से कुछ हफ्ते पहले आया था. कंपनी ने 125 करोड़ रुपये का दान दिया था. चंदा मिलने की तारीख से लेकर चुनाव परिणाम आने तक बीजेपी ने चुनावी बॉन्ड से 600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है. इसकी तुलना में, कांग्रेस ने इस अवधि में केवल 20 करोड़ रुपये भुनाए थे. गौर करने वाली बात है कि दान से कुछ दिन पहले 7 नवंबर को केंद्र सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग ने एक संशोधन जारी किया था जिसमें चुनावी बॉन्ड के खरीद की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले, सरकार द्वारा अधिसूचना के मुताबिक चुनावी बॉन्ड को एक साल में केवल चार बार (जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर) और सिर्फ 10 दिन के लिए खरीदनें की अनुमति थी. लेकिन गजट अधिसूचना ने "विधानमंडल के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभा के चुनावों के साल" के दौरान 15 दिनों के अतिरिक्त बिक्री की अनुमति दी.

आखिर में, 17 नवंबर 2023 को कंपनी की ओर से 50 करोड़ रुपये के चंदे का तीसरा सेट आया. यह दिसंबर 2023 में पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले चुनावों से कुछ हफ्ते पहले की बात है.

कंपनी द्वारा चंदा मिलने और 3 दिसंबर को आए चुनाव नतीजों के बीच बीजेपी ने कुल 903 करोड़ रुपये जबकि कांग्रेस ने 68 करोड़ रुपये भुनाए.

SBI के नियमों के अनुसार, चुनावी बॉन्ड जारी होने की तारीख से केवल 15 दिनों के लिए वैध हैं और वैधता अवधि समाप्त होने के बाद चुनावी बॉन्ड जमा करने पर किसी भी राजनीतिक दल को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा. इस प्रकार, पार्टियों द्वारा बॉन्ड को 15 दिनों के अंदर ही भुनाना होगा. इस अवधि में दूसरे फर्मों ने भी चंदा दिया था, लेकिन इसकी पुष्टि करने का कोई तरीका नहीं है कि किस फर्म ने किस राजनीतिक दल को चंदा दिया क्योंकि एसबीआई ने चुनावी बॉन्ड संख्या अभी जारी नहीं की है.

क्विक सप्लाई चेन और रिलायंस का लिंक क्या?

भारत के निजी कंपनियों के लिए बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म TOFLER के अनुसार, क्विक सप्लाई चेन जो गोदामों और भंडारण इकाइयों का निर्माता है, के तीन निदेशक हैं - तापस मित्रा, विपुन प्राणलाल मेहता, और श्रीधर टिट्टी - और एक प्रमुख प्रबंधन कर्मी अनुश्री भार्गव हैं.

निदेशक तापस मित्रा ने सबसे लंबे समय तक अपनी सेवा दी हैं. इन्हें 17 नवंबर 2014 को नियुक्त किया गया था और उनके पास 25 अन्य कंपनियों के निदेशक पद हैं. इसमें रिलायंस इरोज प्रोडक्शंस एलएलपी, रिलायंस टैंकेजेज प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस ग्रुप सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस फायर ब्रिगेड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और जामनगर कांडला पाइपलाइन कंपनी समेत कई कंपनियां शामिल हैं.

जामनगर कांडला पाइपलाइन अहमदाबाद में उस पते पर पंजीकृत है जो रिलायंस कंपनियों के कुछ दूसरी कंपनियां द्वारा भी साझा की गई है. जैसे कि रिलायंस पेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, जामनगर रतलाम पाइपलाइन प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस टैंकेजेज प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस ऑयल एंड पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड शामिल है.

रिलायंस ने आरोपों को नकारा

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए जवाब में रिलायंस ने कहा है कि "क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड किसी भी रिलायंस इकाई की सहायक कंपनी नहीं है." विशेष रूप से, TOFLER के अनुसार, कंपनी का वित्तीय वर्ष 2022-23 में 500 करोड़ रुपये का राजस्व था, जबकि चुनावी बांड के माध्यम से दान की गई कुल राशि 410 करोड़ रुपये है.

फर्म का पंजीकृत पता नवी मुंबई के धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी (DAKC) में है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में, जब उसने 360 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड दान किए, तो इसकी घोषणा की गई शुद्ध लाभ केवल 21.72 करोड़ रुपये था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT