Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top 10 News: एलिजाबेथ II का अंतिम संस्कार-BJP में शामिल हुए अमरिंदर सिंह

Today's Top 10 News: एलिजाबेथ II का अंतिम संस्कार-BJP में शामिल हुए अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय वीडियो लीक के बाद घरों को लौट रही छात्राएं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today's Top 10 News: एलिजाबेथ II का अंतिम संस्कार-BJP में शामिल हुए अमरिंदर सिंह</p></div>
i

Today's Top 10 News: एलिजाबेथ II का अंतिम संस्कार-BJP में शामिल हुए अमरिंदर सिंह

फोटोः क्विंट

advertisement

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आज यानी 19 सिंतबर को अंतिम संस्कार किया गया. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के बाथरुम से करीब 60 लड़कियों के वीडियो कथित रूप से इंटरनेट पर लीक होने के बाद, शनिवार 17 सितंबर की देर रात छात्राओं ने कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 13वां दिन है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अलाप्पुझा के पुन्नमदा झील में 'स्नेक बोट रेस' प्रदर्शनी में शामिल हुए. पंजाब में कभी कांग्रेस के 'कैप्टन' रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह अब बीजेपी के साथ अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कर दिया है. सिंह सोमवार को बीजेपी की नैया पर सवार हो गए. अब वो पंजाब में बीजेपी के लिए काम करेंगे. यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

1. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय वीडियो लीक के बाद घरों को लौट रही छात्राएं

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के वीडियो लीक होने के बाद आरोपी छात्रा और 2 लड़कों को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. साथ ही वार्डन को हटा दिया गया है. इसके अलावा छात्राएं अपने घरों को लौट रही हैं. क्विंट ने कुछ अभिभावकों से बात की, जिन्होंने कहा कि वे छात्राओं को घर वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि वे अब कैंपस में "सुरक्षित नहीं" हैं. कई छात्रों ने दावा किया कि विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 100 से अधिक छात्राओं ने हॉस्टल छोड़ दिया है. अब पुलिस के सामने कई सवाल हैं जिनके जवाब उसे ढूंढने हैं. कि आरोपी लड़की ने कितने वीडियो बनाए और क्यों? क्या इसमें कोई बड़ा सिंडिकेट शामिल है?

2. एलिजाबेथ द्वितीय का हुआ अंतिम संस्कार

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आज यानी 19 सितंबर को अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनियाभर के नेता मौजूद रहे. परंपरा के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार की शुरुआत बिग बेन की घंटी के साथ हुआ. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी महारानी की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं.

3. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे सांसद शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. क्विंट सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर ने इसके लिए सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. जिस पर सोनिया गांधी ने अपनी सहमति दे दी है. बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. थरूर के चुनाव लड़ने की खबर इसलिए भी अहम है क्योंकि कई राज्यों की कांग्रेस इकाइयों ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए दिल्ली प्रस्ताव भेजा है.

4. राहुल गांधी ने स्नेक बोट रेस प्रदर्शनी में लिया हिस्सा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 13वां दिन है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अलाप्पुझा के पुन्नमदा झील में 'स्नेक बोट रेस' में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहे. राहुल गांधी की यात्रा से आ रही तस्वीरें सुर्खियां बटोर रही हैं. और नेशनल मीडिया में हेडलाइन बन रही हैं. कांग्रेस का मकसद भी यही था कि वो एजेंडा सेट करें.

5. बीजेपी में औपचारिक रूप से शामिल हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब में कभी कांग्रेस के 'कैप्टन' रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह अब बीजेपी के साथ अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कर दिया है. सिंह सोमवार को बीजेपी की नैया पर सवार हो गए. अब वो पंजाब में बीजेपी के लिए काम करेंगे. अमरिंदर सिंह को दो फायदे होने वाले हैं. पहला कि बीजेपी में शामिल होने से अमरिंदर सिंह को एक बूस्टर डोज मिलेगा, जो उनके राजनीतिक के संक्रमण को दूर करेगे. साथ ही एक ऐसी पार्टी का संसाधन मिलेगा, जो मौजूदा समय में राजनीतिक रूप से मजबूत है. दूसरा ये कि अमरिंदर सिंह, बीजेपी के सहारे कांग्रेस द्वारा दिए गए जख्म पर भी मरहम लगाने की कोशिश करेंगे. क्योंकि, अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अलग होने पर अपमानित होने की बात कही थी. ऐसे में वो कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश जरूर करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 19 सितंबर से शुरू हो गया है. विधानसभा में मानसून सत्र का पहला दिन ही विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच उठक पठक में बीता. जहां एक ओर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर धरना दिया तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए अपने नेताओं को नसीहत दी कि बेरोजगार विपक्ष को मुद्दे न दें. बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा का यह मानसून सत्र 19 सितम्बर से 23 सितम्बर तक चलेगा. इस बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में तीन अहम विधेयक पास होने की उम्मीद है. इसके अलावा तीन अध्यादेश भी सदन से विधेयक के रूप में पास कराए जाने की संभावना है.

7. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी का विवादित बयान

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में मदरसों की जांच को लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी ने विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है. नरसिंहानंद ने अलीगढ़ में मीडिया को दिए बयान में कुरान को वायरस बताते हुए AMU को बम से उड़ाने की बात कही है. इसके अलावा मदरसा विद्यार्थियों के साथ भी चीन की तरह व्यवहार करने का विवादित बयान दिया है. मदरसों को लेकर पहले से हो रही राजनीति के बीच नरसिंहानंद का ये बयान आग में घी डालने का काम कर सकता है. वैसे भी यति नरसिंहानंद पर पहले से इस तरह के कई आरोप हैं.

8. पश्चिम बंगाल विधानसभा ने ‘केंद्रीय जांच एजेंसियों की अधिकता’ के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सोमवार को ‘केंद्रीय जांच एजेंसियों की अधिकता’ के खिलाफ नियम 169 के तहत प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव पर सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि केंद्र सरकार का एजेंडा और उनकी पार्टी के हित आपस में न मिलें. साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार तानाशाही तरीके से व्यवहार कर रही है. यह प्रस्ताव किसी खास के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण कामकाज के खिलाफ है. केंद्र और बंगाल सरकार के बीच की चली आ रही पुरानी लड़ाई में ये नया अध्याय जुड़ा है. जिससे ममता बनर्जी और दिल्ली के बीच एक और मोर्चा खुलने की उम्मीद है.

9. पीलीभीत की गैंग रेप सर्वाइवर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गैंग रेप का शिकार और फिर आग के हवाले किए जाने के दस दिन बाद पीड़ित नाबालिग लड़की ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बता दें, ये घटना 7 सितंबर को जिले के माधोटांडा इलाके में हुई. लेकिन, ये खबर तब सामने आई जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पीड़िता अपनी आपबीती बता रही थी. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि, दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

10. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 20 सितंबर से शुरू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. भारत हाल ही में हुए एशिया कप 2022 के फाइनल में प्रवेश करने से चूक गया था. ग्रुप स्टेज के बाद रविंद्र जडेजा की चोट ने टीम का संयोजन बिगाड़ दिया था. ऐसे में रोहित शर्मा इस सीरीज से भारतीय प्लेइंग इलेवन को मजबूत करना चाहेंगे. अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो भारत का टी-20 में कंगारुओं पर दबदबा रहा है, लेकिन पिछले तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसी के घर पर हराकर हैरान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT