ADVERTISEMENT

Today's Top 10 News: PM से मिलेंगे गोवा के MLA, जैकलीन फर्नांडिज से फिर पूछताछ

टॉप 10 न्यूज में पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें, जिनपर आज रहेगी नजर.

Published
भारत
4 min read
Today's Top 10 News: PM से मिलेंगे गोवा के MLA, जैकलीन फर्नांडिज से फिर पूछताछ
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों के कथित वीडियो लीक होने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और एक को हिरासत में लिया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय बैठक और अमेरिकी दौरे के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार से पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किंग चार्ल्स तृतीय से बंकिघम पैलेस में मुलाकात की. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए एक्टर जैकलीन फर्नांडिज को फिर से समन भेजा है.

यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENT

1. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लीक मामले में दो आरोपी पकड़े गए

मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में लड़कियों के कथित आपत्तिजनक वीडियो लीक मामले में दो आरोपियों को हिमाचल प्रदेश से पकड़ा गया है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक 23 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है, और यूनिवर्सिटी के ही एक दूसरे स्टूडेंट को हिरासत में लिया है. इस पूरे मामले को लेकर 18 सितंबर को यूनिवर्सिटी में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ.

ADVERTISEMENT

2. UNGA और US दौरे के लिए के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. इस दौरान जयशंकर कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों की सह-मेजबानी करेंगी और उनमें भाग लेंगे. कहा जा रहा है कि UNGA की इस बैठक में दुनियाभर के नेताओं का अहम मुद्दा यूक्रेन में रूस का आक्रमण और ग्लोबल फूड क्राइसिस होगा.

इसके साथ ही जयशंकर ब्रिक्स (ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका के साथ), जी-4 (जापान, जर्मन और ब्राजील के साथ), आईबीएसए (ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ), सार्क (अन्य सभी दक्षिण एशियाई देशों के साथ) द्विपक्षीय और बहुपक्षीय में समकक्षों से मुलाकात करेंगे.

अपने समकक्ष एंटनी ब्लिंकेन और जो बाइडेन प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित द्विपक्षीय बैठकों के लिए दौरे के दूसरे और अंतिम चरण के लिए जयशंकर 25 सितंबर को वाशिंगटन डीसी जाएंगे. वो बिजनेस इंडस्ट्री के लीडर्स और भारतीय अमेरिकियों से भी मुलाकात करेंगे.

ADVERTISEMENT

3. राष्ट्रपति मुर्मू ने किंग चार्ल्स से मुलाकात की

ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार से पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किंग चार्ल्स तृतीय से बंकिघम पैलेस में मुलाकात की. राष्ट्रपति मुर्मू ने लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल पहुंचकर क्लीन एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि भी दी. मुर्मू ने क्वीन एलिजाबेथ के लिए कॉन्डोलेंस बुक भी साइन की.

ADVERTISEMENT

4. गोवा के 8 विधायक आज PM से मिलेंगे

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए गोवा के 8 विधायक आज मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. 14 सितंबर को, कांग्रेस के 8 विधायक: दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिया लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्जियो सीक्वेरिया और रुडोल्फ फर्नांडिज, बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद 40 सीटों वाले गोवा में बीजेपी की संख्या 33 हो गई है.

ADVERTISEMENT

5. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिज से फिर पूछताछ

दिल्ली पुलिस की इकनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए एक्टर जैकलीन फर्नांडिज को फिर से समन भेजा है. जैकलीन को आज 11 बजे दिल्ली में EOW ऑफिस पहुंचने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस जैकलीन और फैशन डिजाइनर लीपाक्षी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.

ADVERTISEMENT

6. कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का 12वां दिन

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का आज 12वां दिन है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलाप्पुझा के पुन्नपरा अरवुकड़ से कांग्रेस नेताओं के साथ यात्रा शुरू की. राहुल गांधी ने इस दौरान मछुआरों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.

ADVERTISEMENT

7. बिहार के बेगूसराय के बाद वैशाली में गोलीबारी

बिहार के बेगूसराय गोलीकांड के बाद अब वैशाली में भी अपराधियों ने दहशत फैलाना शुरू कर दिया है. वैशाली में बाइक सवार अपराधी हाजीपुर मरई रोड पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पासवान चौक की तरफ भाग गए.

पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसते ही एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मड़ई चौक के पास और आदर्श अस्पताल के सामने अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद अपराधी गोलीबारी करते हुए राजेन्द्र चौक की तरफ भाग निकले. इस बीच लगभग आधे किलोमीटर तक अपराधियों ने हथियार लहराते हुए गोलीबारी की है.

ADVERTISEMENT

8. टेरर लिंक मामले में NIA ने 4 को हिरासत में लिया

नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के स्थानीय सदस्यों के टेरर लिंक्स से जुड़े मामले में 18 सितंबर को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, NIA की 20 से ज्यादा लोगों की टीम ने 38 लोकेशन - निजामाबाद में 23, हैदराबाद में 4, जगितियल में 7, निर्मल में 2 और आदिलाबाद और करीमनगर जिलों में 1-1 ठिकानों पर छापेमारी की. आंध्र प्रदेश के कुर्नूल और नेल्लोर जिलों में भी छापेमारी की. ये कार्रवाई जुलाई में टेरर लिंक मामले में गिरफ्तार हुए 4 PFI एक्टिविस्ट के संबंध में कई गई है.

ADVERTISEMENT

9. INDvsENG में भारत की धमाकेदार जीत

ब्रिटेन में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड वनडे मुकाबले में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज की. स्मृति मंधाना की 91 और हरमनप्रीत कौर की नाबाद 74 रनों की पारी के सहारे भारतीय टीम ने 7 विकेट से इंग्लैंड को मात दे दी.

ADVERTISEMENT

10. लखीमपुर के बाद बदायूं में मिला दलित नाबालिग का शव

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दलित बहनों बहनों की हत्या के बाद बदायूं में एक दलित नाबालिग का शव मिला है. मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग का शव रेलवे स्टेशन के पास जंगल में मिला है, जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×