advertisement
एलन मस्क ( Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' ने दावा किया कि भारत सरकार ने कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने को कहा था. टीम ने कहा-आदेश का पालन करते हुए हम इन अकाउंट और पोस्टों को केवल भारत में ही ब्लॉक करेंगे. हालांकि, इससे हम असहमत हैं."
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जिन अकाउंट को बंद करने को कहा गया, इनमें से अधिकतर अकाउंट किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट कर रहे थे. इस महीने की शुरुआत में, गृह मंत्रालय ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर सैकड़ों सोशल मीडिया अकाउंट्स और लिंक को ब्लॉक करने का आदेश दिया था.
'एक्स' की वैश्विक सरकारी मामलों को देखने वाली टीम ने अपने बयान में कहा- भारत सरकार ने आदेश जारी किया है, जिसमें एक्स के कुछ अकाउंट और पोस्टों पर कार्रवाई करने को कहा गया और बताया गया कि अकाउंट भारत के कानून के मुताबिक दंडनीय है.
टीम ने कहा- आदेश का पालन करते हुए हम इन अकाउंट और पोस्टों को केवल भारत में ही ब्लॉक करेंगे. हालांकि, हम इससे असहमत हैं और मानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए. ”
पोस्ट में कहा गया है कि मामले में पार्दर्शिता की कमी से जवाबदेही की कमी और मनमाने ढंग से निर्णय लेने की संभावना हो सकती है. हालांकि, अभी तक इन आरोपों पर भारत सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
आईटी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार एक्स के बयान की समीक्षा कर रही है और जल्द ही इस पर जवाब देगी.
2021 में भी ट्विटर ने केंद्र के दिशानिर्देशों पर आपत्ति जताई थी और "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संभावित खतरे" के बारे में चिंता व्यक्त की थी. सरकार ने तब सोशल मीडिया अकाउंट को देश के कानूनों का पालन करने" के लिए कहा था.
किसानों के दिल्ली चलो मार्च के बाद किसान नेताओं और कई किसानों के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं. जिसका किसान और अन्य नेता विरोध कर रहे हैं.
किसान नेता गुरप्रीत सिंघा ने कहा "हमें यह ईमेल नोटिस मिला, लेकिन यह हमारे खातों को ब्लॉक किए जाने के बाद था. पहले, ऐसा नहीं था. पहले, हमें सूचित किया जाता था कि हमारे ट्वीट्स ने किन मानदंडों का उल्लंघन किया है. पहले जैक का डोर्सी का ट्विटर था, कभी-कभी हम उन ट्वीट्स को हटा सकते थे या जवाब भी दे सकते थे. लेकिन अब जब आपको कोई ईमेल मिलता है, तो कोई रास्ता या निवारण नहीं होता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)