advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें खालिस्तान (Khalistan) का झंडा लिए कुछ लोग तिरंग पर लात मारते दिख रहे हैं. वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीर भी है.
दावा : वीडियो को हाल में दिल्ली सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest 2024) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
उल्टा चश्मा नाम के फेसबुक पेज से पोस्ट किए गए वीडियो को बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है 'फर्क पहचानो! किसान नहीं खालिस्तानी. तिरंगे का अपमान , देश का अपमान, सिर्फ भारत विरोधी ही कर सकते हैं'(SIS)
क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल वीडियो ना तो हाल में चल रहे किसान आंदोलन का है ना ही भारत का है. ये वीडियो जुलाई 2023 में कनाडा में हुए खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन का है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वीडियो को गौर से देखने पर हमें एक फ्रेम में पीछे बैनर पर कनाडा लिखा दिखा.
यहां से अंदाजा लेकर हमने आगे कनाडा में हुई ऐसी घटना सर्च करनी शुरू की, जिसमें खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन में तिरंगे का अपमान हुआ हो.
शुरुआत में हमें सितंबर 2023 की कुछ रिपोर्ट्स में वायरल हो रहे वीडियो के विजुअल मिले. हिंदी न्यूज रिपोर्ट्स में ये सटीक जानकारी नहीं दी गई थी कि वीडियो किस वक्त का है और किस दिन का. लेकिन, ये बताया गया था कि वीडियो खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह नज्जर की कथित हत्या के बाद कनाडा में हुए प्रदर्शनों के वक्त का है. अब हमने आगे वीडियो का बेहतर वर्जन ढूंढना शुरू किया.
The World News नाम के X हैंडल से इसी वीडियो का थोड़ा क्लियर वर्जन सितंबर 2023 में पोस्ट किया गया था. यहां पीछे लगा बैनर और साफ दिख रहा है, सप्ष्ट हो रहा है कि ये निज्जर की हत्या के बाद हुए प्रदर्शन का वीडियो है.
इस प्रदर्शन के दूसरे कई वीडियो हमें मिले. अंशुल सक्सेना नाम के X यूजर ने 12 जुलाई 2023 को इसी प्रदर्शन का एक वीडियो पोस्ट किया था.
(नोट - वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है)
हमने जुलाई के महीने की ऐसी रिपोर्ट्स सर्च करनी शुरू कीं. हिंदुस्तान टाइम्स पर 9 जुलाई 2023 की वीडियो रिपोर्ट हमें मिली. इसमें बताया गया है कि 8 जुलाई को कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में लोग तिरंगा लेकर और दूसरी तरफ खालिस्तानी समर्थक खालिस्तान के झंडे लेकर आमने-सामने आ गए.
जुलाई 2023 की इस वीडियो रिपोर्ट में हमें ऐसे कई लोग दिखे जो वायरल वीडियो में भी हैं.
भारत - कनाडा विवाद : कनाडा में 18 जून 2023 को कथित तौर पर खालिस्तानी अलगाववादी आंदोलन का हिस्सा रहे ब्रिटिश कोलंबिया के सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई. कनाडा की जांच एजेंसियों ने इस बीच दावा किया कि निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका हो सकती है. इसके बाद से ही कनाडा में भारत विरोधी प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हुआ.
15 सितंबर को, कनाडाई व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने कहा कि भारत के साथ व्यापार मिशन को स्थगित किया जा रहा है. यह जी20 शिखर सम्मेलन के कुछ ही दिनों बाद और कनाडा के यह कहने के लगभग दो हफ्ते बाद आया कि वे स्थिति का "जायजा" ले रहे हैं.
18 सितंबर 2023 को कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा कि कनाडाई खुफिया एजेंसियां निज्जर की हत्या के आरोपों की जांच कर रही हैं और उन्होंने भारत में उच्च स्तरीय सुरक्षा और एजेंसियों के बारे में अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं. जी20 के दौरान पीएम मोदी के सामने "इस मुद्दे को बहुत स्पष्ट रूप से उठाया था."
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर हालिया किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल हो रहा तिरंगे के अपमान का वीडियो पिछले साल का है. ये वीडियो खालिस्तानी नेता निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के टोरंटो में हुए प्रदर्शन का है. वीडियो का भारत के किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)