Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सांपों का जहर सप्लाई से गमला चोरी के आरोपों तक: विवादों के 'बिग बॉस' एल्विश यादव!

सांपों का जहर सप्लाई से गमला चोरी के आरोपों तक: विवादों के 'बिग बॉस' एल्विश यादव!

Elvish Yadav: कौन हैं एल्विश यादव और इससे पहले वह किन विवादों में फंस चुके हैं?

FAIZAN AHMAD
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Elvish Yadav: सांपों का जहर सप्लाई से गमला चोरी के आरोपों तक: विवादों के 'बिग बॉस' एल्विश यादव!</p></div>
i

Elvish Yadav: सांपों का जहर सप्लाई से गमला चोरी के आरोपों तक: विवादों के 'बिग बॉस' एल्विश यादव!

(Photo: Altered by The Quint)

advertisement

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस OTT के विजेता एल्विश यादव इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एल्विश यादव के ऊपर रेव पार्टियां आयोजित करने और उनमें सांप के जहर का नशा करवाने का आरोप लगा है. एल्विश यादव समेत छह अन्य लोगों पर नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की है, जिनमें से पांच लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. बीजेपी एमपी मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग उठाई है. हालांकि, एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन है एल्विश यादव. इससे पहले भी वह किन विवादों में फंस चुके हैं?

कौन हैं  एल्विश यादव?

एल्विश यादव एक भारतीय यूट्यूबर हैं और गुरुग्राम के एक सिंगर हैं. इस साल सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' जीतने के बाद वह मशहूर हो गए थे. एल्विश ने 2016 में एक चैनल 'द सोशल फैक्ट्री' शुरू करके अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी. जिसमें वह ज्यादातर मुख्य रूप से फ्लैश फिक्शन और कॉन्सेप्टुअल शार्ट फिल्म्स बनाते थे.

एल्विश यादव

(फोटो- इंस्टाग्राम/एल्विश यादव)

बाद में उन्होंने इसका नाम बदलकर एल्विश यादव कर दिया. 2019 में, उन्होंने एक और यूट्यूब चैनल 'एल्विश यादव व्लॉग्स' शुरू किया, जहां उन्होंने दैनिक व्लॉग बनाए और अपने दोस्तों और परिवार के साथ फिल्मों पर कमेंट्री शुरू की थी.

बाद में 2023 में, उन्होंने 'एल्विश यादव गेमिंग' नाम से एक और गेमिंग यूट्यूब चैनल शुरू किया. एल्विश यादव के मुख्य चैनल पर 14 मिलियन सब्सक्राइबर है जबकि 'एल्विश यादव व्लॉगस' नाम के उनके यूट्यूब चैनल पर तकरीबन सात मिलियन सब्सक्राइबर है. इंस्टाग्राम पर भी एल्विश यादव को करीब 15 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के अलावा, एल्विश यादव दो कपड़ों के ब्रांड - 'सिस्टम क्लोदिंग' और 'एल्ग्रो वुमेन' और 'एल्विश यादव फाउंडेशन' नामक एक एनजीओ के भी मालिक हैं, यह NGO वंचित बच्चों को शिक्षा और जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन प्रदान करने में मदद करता है.

विवादों से एल्विश यादव का नाता 

एल्विश यादव अक्सर अपने व्लॉगस पर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में रहते हैं. कई इंटरनेट यूजर्स एल्विश यादव पर इस्लाम विरोधी बातें करने का इल्जाम लगाते हैं.

एल्विश यादव इन आरोपों पर खुद भी कई बार अपनी बात रख चुके हैं. एल्विश यादव खुद को एक कट्टर सनातनी हिंदू बताते और लिखते आए हैं. हालांकि, उनका कहना है कि वह मुस्लिम विरोधी नहीं है.

( एल्विश यादव का X पर कवर फोटो)

(फोटो- X)

एल्विश यादव के X अकाउंट (ट्विटर) बायो में सिर्फ 'हिंदू' लिखा रहता है और इनके एक्स अकाउंट की कवर प्रोफाइल पर केके मेनन की फिल्म 'शौर्य' के उस दृश्य का स्क्रीनशॉट लगा रहता है, जिस शॉट में अपने कोर्ट मार्शल के दौरान केके मेनन खुद के बचाव में मुस्लिम-विरोधी स्पीच देते हैं. अक्सर राइट विंग ट्रोल्स सांकेतिक भाषा में मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए 'शौर्य' फिल्म की इस स्पीच या फोटो का इस्तेमाल करते हैं.

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद ट्वीट की एक सीरीज में एल्विश यादव अपने इस कवर फोटो का जिक्र कर रहे हैं.

(फोटो- X)

इस्लामोफोबिया बढ़ाने के इल्जाम पर एल्विश यादव का ट्वीट 

(फोटो- X)

श्रद्धा वालकर मर्डर केस पर एल्विश यादव का ट्वीट.

(फोटो- X)

2022 में एल्विश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि,"पहले रामनवमी थी, अब #हनुमानजयंती है. एक के बाद एक, हिंदू त्योहारों को "शांतिपूर्ण" समुदाय द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.उनके पास तलवारें हैं, उनके पास पत्थर हैं और सबसे बढ़कर, उनके अंदर भारी मात्रा में नफरत है. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करने की जरूरत है."

(फोटो- X/एल्विश यादव)

एल्विश यादव पर लेफ्ट और लिबरल्स को भी ट्रोल करना का इल्जाम लगता है. एल्विश यादव ने स्वरा भास्कर, कुणाल कामरा जैसी हस्तियों को कई बार ना सिर्फ ट्रोल किया है बल्कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर निगेटिव कैंपेन भी चलाया है.

एल्विश यादव कई बार महिला-विरोधी टिपण्णी के लिए भी मुसीबत में फंस चुके है, ऐसा ही एक वाक्या उनके साथ बिग बॉस OTT के घर में भी हुआ था, जब उन्होंने एक अन्य महिला कंटेस्टेंट बेबीका के बारे में महिला-विरोधी और अपमानजनक टिपण्णी की थी.

हालांकि, बाद में उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान की मौजूदगी में भावुक होते हुए अपनी उस गलती के लिए माफी भी मांगी थी.

स्वरा भास्कर के खिलाफ ट्वीटर ट्रेंड चलाते एल्विश यादव के ट्वीट्स

(फोटो- X)

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एल्विश यादव पर उन्हें इंटरनेट पर ट्रोल और परेशान करने के आरोप में दिल्ली के वसंत कुंज में एफआईआर भी फर्ज कराई थी. स्वरा भास्कर आलिया भट्ट को भी एल्विश यादव के बारे में एक पॉजिटिव पोस्ट करने के बाद नसीहत भी दे चुकी हैं.

जब एल्विश यादव पर लगा गमला चोरी का इल्जाम 

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में कुछ लोगों को गमले चुराकर गाड़ी में रखते हुए देखा जा सकता है. ये गमले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यहां की सजावट के लिए लाए गए थे.

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को 'गमला चोर' बोलकर धड़ल्ले से ट्वीट करने लगे.

इनका कहना था कि जिस लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल गमले चुराने के लिए किया गया है, वो एल्विश की है. दूसरी तरफ एल्विश ने ट्वीट कर इन आरोपों से इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि उनके बारे में फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं.

बाद में हरियाणा पुलिस ने मनमोहन यादव नाम के व्यक्ति को गमला चोरी के लिए अरेस्ट किया. एल्विश का नाम इस प्रकरण में इसलिए आया था, क्योंकि एक बार एल्विश यादव ने यह गाड़ी वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल की थी और उस दौरान उन्होंने इस गाड़ी को कथित तौर पर अपना बताया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आर्यन खान पर बनाई थी रोस्ट वीडियो

2021 में जब शाहरख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था तब एल्विश यादव ने आर्यन खान और बॉलीवुड को रोस्ट करते हुए एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को आर्यन का साथ देने के लिए ट्रोल किया था.

एल्विश यादव ने कहा था कि, "अगर आपके पास पैसा है, फेम है, वो आपको गलत करते हुए डिफेंड नहीं कर सकता और आप चाहे कितने ही गलत हों बॉलीवुड आपको डिफेंड कर लेगा. जितने भी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज आर्यन खान को डिफेंड कर रहे हैं यह ड्रग्स को नॉर्मलाइज करना चाह रहे हैं."

इस वीडियो में उन्होंने संजय दत्त को भी डिफेंड करने वालों पर सवाल उठाया था.

एक्स (ट्विटर) पर यूजर्स एल्विश यादव को उनके इसी वीडियो की याद दिला रहे हैं. हालांकि जब हमने एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को ढूंढा तो पाया कि इस वीडियो को प्राइवेट कर दिया गया है. जबकि इस वीडियो का पहला भाग अभी भी एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है.

आर्यन खान रोस्ट पार्ट 2 सर्च करने पर एल्विश यादव के चैनल पर यह सन्देश दिखाई देता है.

(Youtube)

एल्विश यादव ने "द कश्मीर फाइल्स" और "द केरेल स्टोरीज" फिल्मों पर ऑनेस्ट रिव्यू वीडियो भी बनाये थे. इस वीडियो में इन्होंने कुछ ऐसी अप्पतिजनक टिप्पणियां की जैसे, "मुझे पहले ही लगा था की केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा." इस वीडियो में एल्विश का एक साथी कहता है कि, "मैं तो भाई लड़कियां सेट करता ही नहीं वरना पल्ली साइड की भी कर लूं." (18:12-18:22)

क्या है ताजा विवाद ? 

2 नवंबर को एक पशु कल्याण कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर, एल्विश यादव और पांच अन्य लोग - जिनकी पहचान राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ के रूप में की गई थी. इन पर दिल्ली-एनसीआर में एक पार्टी में मनोरंजन के उद्देश्य से सांप का जहर उपलब्ध कराने का मामला दर्ज किया गया.

पीपल फॉर एनिमल्स द्वारा दायर शिकायत के मुताबिक, मेनका गांधी द्वारा संचालित एनजीओ ने एल्विश यादव से संपर्क किया और उनसे एक रेव पार्टी आयोजित करने और कोबरा जहर लाने के लिए कहा.

शिकायत में कहा गया है, “एल्विश ने हमें राहुल का नाम दिया था जिससे हमने संपर्क किया. उन्होंने कहा कि हम जहां चाहें वहां जहर का प्रबंध कर सकते हैं. इसके बाद वह वेनम को लेकर सेक्टर 51 बैंक्वेट हॉल में आया. इसके बाद नोएडा पुलिस डीएफओ के साथ कार्यक्रम स्थल पर आई और आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया.”

एफआईआर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एल्विश यादव ने कहा कि आरोप "बिल्कुल निराधार और फर्जी" हैं. एक बयान जारी कर उन्होंने कहा, ''अगर इसमें मेरी 1% भी संलिप्तता साबित होती है तो मैं जिम्मेदारी लूंगा. जब तक मेरी संलिप्तता की जांच नहीं हो जाती, मीडिया को भी मुझे बदनाम करने से दूर रहना चाहिए.''

'बीजेपी नेताओं से करीबी'

एल्विश यादव को कई बड़े बीजेपी नेताओं के साथ मंच साझा करते देखा गया है. जिनकी तस्वीरें खुद एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन नामों की सूची में पहला नाम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एल्विश यादव.

(फोटो - X)

केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ फोटो लेते एल्विश यादव.

(फोटो - X)

एल्विश यादव पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े प्रशंसक माने जाते हैं और वह अपने सोशल मीडिया और वीडियोज में पीएम मोदी और बीजेपी की नीतियों की जमकर प्रशंसा करते नजर आते हैं. हालांकि एल्विश यादव के पास सार्वजानिक तौर से बीजेपी समेत किसी भी राजनैतिक पार्टी की सदस्यता नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT