Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेव पार्टी में विदेशी लड़कियां, सांपों के जहर का नशा, आरोपों पर क्या बोले एल्विश यादव?

रेव पार्टी में विदेशी लड़कियां, सांपों के जहर का नशा, आरोपों पर क्या बोले एल्विश यादव?

Elvish Yadav: आरोप है कि एल्विश पार्टियों में बाकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशीले पदार्थों का सेवन कराते हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>रेव पार्टी में विदेशी लड़कियां, सांपों के जहर का नशा, आरोपों पर क्या बोले एल्विश यादव?</p></div>
i

रेव पार्टी में विदेशी लड़कियां, सांपों के जहर का नशा, आरोपों पर क्या बोले एल्विश यादव?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत छह लोगों पर सांप की तस्करी से जुड़े मामले में एक FIR दर्ज की है. एल्विश समेत अन्य आरोपियों पर सांप की तस्करी करने और रेव पार्टी करने का आरोप है. पुलिस ने एल्विश यादव को छोड़कर बाकी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. FIR दर्ज होने के बाद एल्विश ने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही और आरोप को झूठा बताया है.

पीपल्स फॉर एनिमल (PFA) ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े गौरव गुप्ता ने इस मामले में नोएडा के थाना सेक्टर-49 में एल्विश यादव, राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

FIR की कॉपी

किन धाराओं में FIR दर्ज?

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा-9 (शिकार का प्रतिषेध), 39 (किसी भी जानवर को बंदी बनाने या शिकार या मारने पर), 48ए, 49, 50, 51 और 120बी में FIR कराई है.

FIR

किस प्रजाति के सांप जब्त?

पकड़े गए आरोपियों से कुल 9 सांप मिले हैं. इनमें 5 कोबरा, 1 अजगर, 2 दोमुंहा सांप और 1 रेट स्नेक हैं. इसके अलावा 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम भी मिला है.

एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने बताया...

"हमें काफी दिन से सूचना मिल रही थी कि एल्विश यादव नाम का यूट्यूबर स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अन्य लोगों के साथ वीडियो शूट कराता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियां आयोजित करता है. इन पार्टियों में बाकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशीले पदार्थों का सेवन कराते हैं."

आरोप-एल्विश ने खुद दिया एजेंट का नंबर

गौरव गुप्ता ने आगे बताया कि हमारे एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने, सांपों और कोबरा वेनम का प्रबंध करने के लिए कहा. इस पर एल्विश ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया. हमने राहुल से एल्विश का नाम लेकर बातचीत की तो वो आगे बात करने के लिए राजी हो गया.

एनिमल वेलफेयर ऑफिसर ने आगे बताया कि राहुल 2 नवंबर को नोएडा सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल में आने को तैयार हो गया. हमने इसकी सूचना नोएडा DFO और पुलिस को दी. जैसे ही राहुल अपने साथियों संग वहां पर आया, वन विभाग और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

बोतल में जहर बरामद: डीएफओ

डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया "कल शाम हमे जानकारी मिली थी कि सांपों और उनके जहर को लेकर कुछ व्यापार की संभावना है. इसके लिए तैयारी की गई थी. वन विभाग, पुलिस विभाग और पीएफए ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया. जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कई सांप बरामद किए गए हैं. एक बोतल में जहर भी मिला है, जांच के बाद पता चलेगा कि वास्तव में उसमें क्या है."

आरोपों पर क्या बोले एल्विश?

एल्विश यादव ने FIR दर्ज होने के बाद अपनी सफाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा...

"सोशल मीडिया पर मेरे गिरफ्तार होने और मेरे पर लगाए गए आरोपों की खबर चल रही है. मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. मैं नोएडा पुलिस की जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार हूं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एल्विश को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए: मेनका गांधी

बीजेपी सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने एल्विश यादव को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा...

"उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह ग्रेड-1 अपराध है - यानी सात साल की जेल...PFA ने जाल बिछाया और इन लोगों को पकड़ लिया. वे अपने वीडियो में सांपों की लुप्तप्राय प्रजातियों का उपयोग करते हैं. बाद में हमें पता चला कि वह नोएडा और गुरुग्राम में सांपों का जहर बेचते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Nov 2023,12:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT