advertisement
उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत छह लोगों पर सांप की तस्करी से जुड़े मामले में एक FIR दर्ज की है. एल्विश समेत अन्य आरोपियों पर सांप की तस्करी करने और रेव पार्टी करने का आरोप है. पुलिस ने एल्विश यादव को छोड़कर बाकी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. FIR दर्ज होने के बाद एल्विश ने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही और आरोप को झूठा बताया है.
पीपल्स फॉर एनिमल (PFA) ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े गौरव गुप्ता ने इस मामले में नोएडा के थाना सेक्टर-49 में एल्विश यादव, राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा-9 (शिकार का प्रतिषेध), 39 (किसी भी जानवर को बंदी बनाने या शिकार या मारने पर), 48ए, 49, 50, 51 और 120बी में FIR कराई है.
एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने बताया...
गौरव गुप्ता ने आगे बताया कि हमारे एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने, सांपों और कोबरा वेनम का प्रबंध करने के लिए कहा. इस पर एल्विश ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया. हमने राहुल से एल्विश का नाम लेकर बातचीत की तो वो आगे बात करने के लिए राजी हो गया.
एनिमल वेलफेयर ऑफिसर ने आगे बताया कि राहुल 2 नवंबर को नोएडा सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल में आने को तैयार हो गया. हमने इसकी सूचना नोएडा DFO और पुलिस को दी. जैसे ही राहुल अपने साथियों संग वहां पर आया, वन विभाग और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया "कल शाम हमे जानकारी मिली थी कि सांपों और उनके जहर को लेकर कुछ व्यापार की संभावना है. इसके लिए तैयारी की गई थी. वन विभाग, पुलिस विभाग और पीएफए ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया. जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कई सांप बरामद किए गए हैं. एक बोतल में जहर भी मिला है, जांच के बाद पता चलेगा कि वास्तव में उसमें क्या है."
एल्विश यादव ने FIR दर्ज होने के बाद अपनी सफाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा...
बीजेपी सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने एल्विश यादव को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)