advertisement
आज ही के दिन 46 साल पहले देश में आपातकाल लगा था. 25 जून 1975 को इमरजेंसी लागू कर दी गई थी. इमरजेंसी (Emergency Anniversary) की बरसी पर पीएम मोदी (PM Modi) से लेकर गृह मंत्री कांग्रेस पर हमलावर हैं.
पीएम मोदी ने इमरजेंसी की बरसी पर दो ट्वीट किए हैं. पीएम ने लिखा,
अपने दूसरे ट्वीट में पीएम ने लिखा, “इस तरह कांग्रेस ने हमारे लोकतांत्रिक लोकाचार को कुचला. हम उन सभी महानुभावों को याद करते हैं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और भारतीय लोकतंत्र की रक्षा की.”
पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी इमरजेंसी को यादकर कांग्रेस पर सवाल उठाए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा
अमित शाह ने आगे लिखा है, “एक परिवार के विरोध में उठने वाले स्वरों को कुचलने के लिए थोपा गया आपातकाल आजाद भारत के इतिहास का एक काला अध्याय है. 21 महीनों तक निर्दयी शासन की क्रूर यातनाएं सहते हुए देश के संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले सभी देशवासियों के त्याग व बलिदान को नमन.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)