EPF Passbook: कैसे चेक करें अपना पीएफ अकाउंट, यहां देखें

ईपीएफओ मेंबर बनने से लेकर कैसे देख सकते हैं अपनी पासबुक.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
How to Download EPF Passbook: EPFO के मेंबर बनने से लेकर पासबुक तक कैसे करें लॉगिन.
i
How to Download EPF Passbook: EPFO के मेंबर बनने से लेकर पासबुक तक कैसे करें लॉगिन.
(फोटो- EPFO ऑफिशियल वेबसाइट)

advertisement

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में उन लोगों का पीएफ (PF) अकाउंट खोला जाता है, जो किसी कंपनी या संस्था में काम कर रहे हैं. पीएफ खाते में आपकी सैलरी का हिस्सा काटकर कंपनी की ओर से जमा किया जाता है. जिसे आप कंपनी छोड़ने के बाद निकाल सकते हैं. इस रकम को बीच में भी निकाला जा सकता है, हालांकि उसके लिए कुछ नियम हैं.

अगर आपका भी है पीएफ अकाउंट, लेकिन अभी तक आपने इसे लॉगिन नहीं किया है. न ही आपको जानकारी है कि आपके खाते में कितनी रकम जमा की जा चुकी है, तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ईपीएफओ मेंबर बनने से लेकर कैसे देख सकते हैं अपनी पासबुक.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

EPFO में एक्टिवेट करें अपना अकाउंट

  1. सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद Our Services के विकल्प Employees पर जाएं.
  3. इसपर क्लिक करते ही आपके सामने सर्विस ऑप्शन दिखाई देगा.
  4. सर्विस ऑप्शन के दूसरे नंबर पर मौजूद मेंबर यूएएन (Member UAN) पर क्लिक करें.
  5. इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपने सामने UAN मेंबर ई-सेवा का पेज खुल जाएगा.
  6. अगर आपने यूएएन को पहले ही एक्टिव कर लिया है. तो आप यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर इसे ओपन कर सकते हैं.
  7. अगर आपने अपना यूएएन अकाउंट एक्टिवेट नहीं किया है, तो आप Activate UAN के विकल्प पर जाएं.
  8. जरूरी जानकारी भरकर आप अपना यूएएन एक्टिव कर सकते हैं. यूएएन एक्टिव होने में करीब 12 घंटे का समय लगता है.
EPF Passbook: ऐसे एक्टिवेट करें यूएएन.(फोटो- EPF0)

ऐसे चेक करें पासबुक

ऐसे चेक करें पासबुक.(फोटो- EPFO)
  1. पासबुक को चेक करने के लिए EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. यहां पर मौजूद E-Passbook ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. लॉगिन करने के लिए आपको यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा.
  4. जिसके बाद आपने सामने आपकी पीएफ अकाउंट की पासबुक आ जाएगी.
  5. आप इसे देखने के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं.
  6. डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Nov 2019,12:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT