advertisement
ब्रिटेन के एक सीनियर नेता ने दावा किया है कि भारत सरकार ने उन्हें यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, लेकिन बाद में वापस ले लिया.
यूरोपीय संसद (MEP) के लिबरल डेमोक्रेट सदस्य क्रिस डेविस ने कहा कि अभी वो कश्मीर दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होते, लेकिन सरकार ने उनसे निमंत्रण वापस ले लिया क्योंकि उन्होंने पुलिस सुरक्षा के बिना कश्मीर के स्थानीय लोगों से बात करने की मांग की थी.
बता दें, यूरोपीय संघ के 23 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिन की यात्रा पर मंगलवार को श्रीनगर पहुंचा है. वहां सरकारी अधिकारी उन्हें कश्मीर की जमीनी हकीकत के बारे में जानकारी दे रहे हैं. वहां उनकी स्थानीय लोगों से भी मुलाकात होगी.
लिबरल डेमोक्रेट के सदस्य डेविस ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारत सरकार 'अपनी सच्चाई' को छिपाने और मीडिया की पूरी आजादी को अवरुद्ध करने की कोशिश कर रही थी.
कश्मीर यात्रा से एक दिन पहले 28 अक्टूबर यूरोपीय संसद के सभी 27 सदस्यों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. पीएमओ की ओर से कहा गया कि यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल की जम्मू-कश्मीर यात्रा से लोगों को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के क्षेत्र के सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता के बारे में बेहतर जानकारी मिल सकेगी.
(इनपुटः PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)