Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर जा रहे 27 EU सांसदों में 22 राइट विंग पार्टियों के सदस्य

कश्मीर जा रहे 27 EU सांसदों में 22 राइट विंग पार्टियों के सदस्य

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार कोई विदेशी प्रतिनिधिमंडल राज्य के दौरे पर जाएगा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूरोपियन यूनियन का 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूरोपियन यूनियन का 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
(फोटोः PTI)

advertisement

भारत दौरे पर आया यूरोपियन यूनियन का 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार 29 अक्टूबर को कश्मीर दौरे पर जाएगा, जहां वो आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद की स्थिति का जायजा लेंगे.

लेकिन इस प्रतिनिधिमंडल की सबसे खास बात है कि इसमें शामिल ज्यादातर सदस्य अपने-अपने देश की राइट विंग पार्टियों के सदस्य हैं.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने एक ट्वीट कर इस ओर ध्यान दिलाया. अपने ट्वीट में येचुरी ने लिखा,

ये अनाधिकारिक ग्रुप अल्ट्रा राइट-विंग फासीवाद समर्थक पार्टियों से जुड़ा है, जिनके सम्बंध बीजेपी से रहे हैं. ये बताता है कि क्यों हमारे सांसदों को इजाजत नहीं मिली, लेकिन मोदी इनका स्वागत कर रहे हैं. 3 पूर्व सीएम और हजारों लोग जेल में हैं यूरोपीय संसदों के इन सदस्यों को भारतीय राजनीतिक दलों पर तवज्जो दी जा रही है?

27 सदस्यीय इस प्रतिनिधिमंडल में ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस, स्लोवाकिया, पोलैंड, स्पेन, बेल्जियम और चेक रिपब्लिक के सदस्य हैं.

लेकिन सिर्फ ब्रिटेन और इटली के एक-एक सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी 25 सदस्य या तो धुर दक्षिणपंथी हैं या फिर दक्षिण-पंथ समर्थक (सेंटर-राइट) हैं.

इस प्रतिनिधिमंडल में फ्रांस के 6 सांसद दक्षिणपंथी मरीन ला पेन की नेशनल पार्टी से हैं, जबकि पोलैंड के 6 सांसद भी सत्तारूढ़ दक्षिणपंथी धड़े से ही हैं. प्रतिनिधिमंडल के सिर्फ 2 सदस्य गैर दक्षिणपंथी पार्टियों से हैं.

इन देशों की दक्षिणपंथी पार्टियों के सदस्य शामिल हैं-

  • ब्रिटेन की ब्रेग्जिट पार्टी- 4 सदस्य
  • जर्मनी की AFD पार्टी- 2 सदस्य
  • फ्रांस की नेशनल पार्टी- 6 सदस्य
  • स्पेन की VOX पार्टी- 1 सदस्य
  • पोलैंड की सत्तारूढ़ ‘लॉ एंड जस्टिस पार्टी’- 6 सदस्य
  • इटली की Lega Nord पार्टी- 2 सदस्य
  • बेल्जियम की Vlaams Belang पार्टी- 1 सदस्य
  • स्लोवाकिया की ऑर्डिनर पार्टी- 1 सदस्य (कंजर्वेटिव पार्टी)
  • इटली की यूरोपियन पीपल्स पार्टी- 1 सदस्य (सेंटर-राइट)
  • चेक रिपब्लिक की KDU-CSL पार्टी- 1 सदस्य (क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी)

इनके अलावा सिर्फ 2 सदस्य ऐसे हैं, जिनका ताल्लुक दक्षिणपंथी दलों से नहीं है. इनमें से एक इटली की डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद हैं, जबकि दूसरे ब्रिटेन की लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के सांसद हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महबूबा, राहुल ने उठाए सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सरकार के इस कदम को गलत बताया. राहुल ने ट्वीट कर लिखा,

“यूरोप के सांसदों का देश में स्वागत किया जा रहा है और उन्हें जम्मू और कश्मीर के गाइडेड टूर पर ले जाया जा रहा है, जबकि भारतीय सांसदों को बैन किया गया है और उन्हें कश्मीर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा. इस सबमें कुछ बेहद गलत है.”

सरकार के इस फैसले पर जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी हैरानी जताई और सरकार के इरादों पर सवाल खड़े कर दिए. महबूबा ने कई ट्वीट किए और उम्मीद जताई कि ईयू के प्रतिनिधिमंडल को स्थानीय लगोों से और स्थानीय मीडिया से बात करने का मौका दिया जाएगा.

महबूबा ने साथ ही ये भी सवाल उठाया कि अगर ईयू के प्रतिनिधमंडल को कश्मीर जाने का मौका दिया जा रहा है तो यही मौका अमेरिकी सीनेट के सदस्यों को क्यों नहीं दिया जाता.

महबूबा ने सरकार के इस कदम को विदेश नीति में गड़बड़ी बताया और लिखा कि सरकार फासीवादी और प्रवासी विरोधी यूरोपियन सांसदों से संवाद कर रही है.

ईयू के इस प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर ले जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल उठा दिया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर विदेश मंत्रालय के इस फैसले को राष्ट्रीय नीति के खिलाफ बताते हुए अनैतिक घोषित किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Oct 2019,10:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT