Home News India EC से जवाब पर भी संतुष्ट नहीं विपक्ष, EVM विवाद की 10 बड़ी बातें
EC से जवाब पर भी संतुष्ट नहीं विपक्ष, EVM विवाद की 10 बड़ी बातें
एग्जिट पोल आने के बाद से EVM को लेकर विवाद उठा और विपक्ष से लेकर चुनाव आयोग ने इस विवाद पर प्रतिक्रियाएं दीं
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
स्ट्रॉन्ग रूम में रखी EVMs की सिक्योरिटी में खड़ा जवान
(फोटोः PTI)
✕
advertisement
एग्जिट पोल आने के बाद ईवीएम की गड़बड़ियों से जुड़ी कई खबरें आ रही हैं. ऐसे में चुनाव नतीजे आने से ठीक पहले विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और सत्ताधारी बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं. सोमवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से ईवीएम बदले जाने की आशंका जताने वाली खबरें आईं थीं. हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.
जानिए- एग्जिट पोल आने के बाद से ईवीएम को लेकर क्या विवाद उठा और विपक्ष से लेकर चुनाव आयोग ने इस विवाद पर क्या प्रतिक्रियाएं दीं.
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ईवीएम और वीवीपैट के मुद्दे पर कांग्रेस, एसपी, बीएसपी, तृणमूल कांग्रेस समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली में एक बैठक की.
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आम चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम के स्थानांतरण का ‘‘प्रमाण’’ सामने आने के बावजूद निर्वाचन आयोग की चुप्पी पर चिंता जताई है.
सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव की 23 मई को होने वाली मतगणना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के आंकड़ों के साथ वीवीपैट मशीनों की पर्चियों का शत प्रतिशत मिलान करने की मांग वाली जनहित याचिका मंगलवार को खारिज कर दिया.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से एसपी-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी के ईवीएम की सुरक्षा को लेकर लगाए गए आरोपों को चुनाव आयोग ने सिरे से नकार दिया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जनादेश से कथित छेड़छाड़ की रिपोर्टों पर चिंता जताई है. मुखर्जी ने एक बयान जारी कर कहा कि EVMs, जो चुनाव आयोग की कस्टडी में हैं, उनकी रक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है.
RJD नेता राबड़ी देवी ने चुनाव आयोग से सवाल करते हुए कहा कि देशभर के स्ट्रॉन्ग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है. ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है. ये कहां से आ रही है, कहां जा रही है? कब, क्यों, कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है?
ईवीएम को लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में रातभर बवाल हुआ. गाजीपुर से एसपी-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर धरना दिया.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ईवीएम के आने के बाद चुनाव में पारदर्शिता आई है. नीतीश कुमार ने कहा कि जो गुट चुनाव हार रहे हैं वे ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में विसंगति का सवाल उठा रहे हैं. यह नया मामला नहीं है.
चुनाव आयोग ने कई स्थानों पर ईवीएम की हेराफेरी के आरोपों को बेबुनियाद और पूरी तरह गलत बताया है और कहा है कि ईवीएम हर तरह से सुरक्षित हैं.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि चंदौली, झांसी, गाजियाबाद, सारण, पंजाब से ईवीएम को लेकर शिकायतें आ रहीं हैं. रात के अंधेरे में ईवीएम के आने-जाने से शक बढ़ रहा है. चुनाव आयोग को लोगों का शक दूर करके कार्रवाई करनी चाहिए.