Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फैब इंडिया अपने प्रोडक्ट पर ‘खादी’ ब्रांड का इस्‍तेमाल नहीं करेगा

फैब इंडिया अपने प्रोडक्ट पर ‘खादी’ ब्रांड का इस्‍तेमाल नहीं करेगा

केवीआईसी ने अपने मुकदमे में फैब इंडिया से नुकसान की भरपाई के लिए 525 करोड़ रुपये की मांग की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
फैब इंडिया खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) को चार हफ्ते के भीतर मामले से संबंधित अपना जवाब भेज देगी.
i
फैब इंडिया खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) को चार हफ्ते के भीतर मामले से संबंधित अपना जवाब भेज देगी.
(फोटो साभार: Fab India)

advertisement

देश में खादी को 'एक नई जिंदगी' देने वाले कपड़ों के ब्रांड फैब इंडिया में अब ‘खादी’ ब्रांड का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. बॉम्बे हाईकोर्ट को फैब इंडिया ने बताया कि अपने मौजूदा और भविष्य में किसी भी प्रोडक्ट पर कंपनी 'खादी' शब्द का इस्‍तेमाल नहीं करेगी.

फैब इंडिया खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) को चार हफ्ते के भीतर मामले से संबंधित अपना जवाब भेज देगी.

फैब इंडिया ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सीनियर एडवोकेट जनक द्वारकादास ने सोमवार को कोर्ट में कहा, "कंपनी वर्तमान में अपने प्रोडक्ट के लिए 'खादी' शब्द का इस्तेमाल नहीं कर रही है. अगर भविष्य में इसका उपयोग करना चाहेंगे, तो केवीआईसी को चार हफ्ते पहले एडवांस में इसकी सूचना देंगे."

बता दें, केवीआईसी ने पिछले साल 13 जून को फैब इंडिया के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. आरोप लगाया था कि कंपनी 'चरखे' का ट्रेडमार्क और 'खादी' टैग का अवैध तरीके से इस्तेमाल करके अपने सामान बेच रही है.

केवीआईसी ने अपने मुकदमे में फैब इंडिया से नुकसान की भरपाई के लिए 525 करोड़ रुपये की मांग की है.

ये भी पढ़ें- जनधन स्कीम से जुड़ने वाले जन के लिए धन कहां है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT