advertisement
फेसबुक (Facebook) ने 20 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस पोस्ट को हटा दिया, जिसमें नई दिल्ली की नौ वर्षीय दलित लड़की के कथित बलात्कार, हत्या और जबरन अंतिम संस्कार किये जाने के बाद उसके माता-पिता की तस्वीर शेयर की गई थी. फेसबुक ने कहा कि उसके स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर शेयर की गई यह तस्वीर उसकी नीतियों का उल्लंघन है.
1 अगस्त की इस घटना के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और फिर परिवार के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि न्याय की राह पर वह परिवार के साथ हैं.
17 अगस्त को फेसबुक ने कांग्रेस नेता को नोटिस जारी कर पोस्ट को हटाने को कहा था. अपने लेटर में फेसबुक ने लिखा,
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने 10 अगस्त को फेसबुक को लेटर लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. तीन दिन बाद, 13 अगस्त को, उसने फेसबुक को समन जारी किया, जिसमें उसके प्रतिनिधियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा गया क्योंकि उसके नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया था.
बता दें कि इससे पहले ट्विटर ने राहुल गांधी के उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था, जिसमें लड़की के माता-पिता की तस्वीर थी. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा ट्विटर को नोटिस जारी करने और उस ट्वीट को हटाने के लिए कहने के बाद अस्थायी रूप से राहुल गांधी का अकाउंट बंद कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)