advertisement
INX मीडिया मामले में दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को 19 सितंबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है. फैसले के बाद चिदंबरम ने कोर्ट से तिहाड़ जेल में अलग सेल, वेस्टर्न टॉयलेट, चश्मा, दवाएं और सिक्योरिटी की मांग की थी, जिसकी मंजूरी कोर्ट ने दे दी.
चिदंबरम ने कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने सरेंडर करने की भी गुहार लगाई थी. लेकिन कोर्ट ने इस मामले में ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. चिदंबरम की ED के सामने सरेंडर की याचिका पर कोर्ट 12 सितंबर को सुनवाई करेगी.
14 दिन की न्यायिक हिरासत का फैसला आने के बाद पी चिदंबरम ने कोर्ट से तिहाड़ जेल में वेस्टर्न टॉयलेट, चश्मा, दवा, सुरक्षा और अलग बैरक की मांग की थी. इसके लिए चिदंबरम की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने एक आवेदन दाखिल किया था.
बता दें, चिदंबरम के तिहाड़ जेल पहुंचने की खबर को लेकर जेल प्रशासन ने पहले ही इंतजाम शुरू कर दिए थे. तिहाड़ जेल के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी (IANS) को बताया कि वैसे तो आर्थिक मामलों के विचाराधीन कैदियों को आम तौर पर जेल नंबर-7 में ही रखा जाता है. यह अलग बात है कि मौजूदा वक्त में 7 नंबर जेल में आर्थिक अपराध से जुड़ा कोई हाई-प्रोफाइल कैदी नहीं है.
चिदंबरम की जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी का ख्याल रखते हुए कोर्ट ने उन्हें अलग सेल में रखने के निर्देश दिए हैं. संभव है कि चिदंबरम को तिहाड़ की 7 नंबर जेल में रखा जा सकता है.
IANS के मुताबिक, इस जेल में मौजूदा वक्त में करीब 650 कैदी बंद हैं. चूंकि आर्थिक धोखाधड़ी के मामलों से जुड़े कैदियों की संख्या इस जेल में फिलहाल ना के बराबर है, लिहाजा ऐसे में तिहाड़ की 7 नंबर जेल को कुछ समय पहले तक बच्चा जेल भी बनाकर रखा गया था.
IANS ने जेल के सूत्रों के हवाले से बताया,' सब कुछ जेल मैनुअल के हिसाब से पहले से तय है. चूंकि चिदंबरम की उम्र 70 साल के आसपास है. लिहाजा, कानूनन उन्हें जेल नंबर-एक की सेल में बंद किए जाने की भी संभावना है.
IANS को एक अन्य जेल सूत्र ने आगे बताया-
नाम न खोलने की शर्त पर तिहाड़ जेल के एक आला अफसर ने IANS को बताया कि, 'यूं तो पूरी तिहाड़ में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस लगी है. लेकिन चिदंबरम के जेल नंबर एक में पहुंचते ही वहां टीएसपी जवानों की संख्या और बढ़ा दी जाएगी.'
तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक, अगर चिदंबरम जेल की रसोई का खाना खाने से मना करेंगे तो उन्हें नियमानुसार तिहाड़ जेल कैंटीन से ही कुछ खाना मंगाने की अनुमति होगी. घर का बना खाना जेल की कोठरी में लाने की सख्त मनाही है. जेल में वे सिर्फ घर से लाए या किसी परिजन द्वारा मुहैया कराए गए कपड़े ही पहन पाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)