Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोहम्‍मद शमी और हसीन के रिश्‍ते को जरा कानून की नजर से देखिए

मोहम्‍मद शमी और हसीन के रिश्‍ते को जरा कानून की नजर से देखिए

टीम इंडिया के बॉलर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने लगाए नाजायज संबंधों के आरोप

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पति-पत्नी का नाजायज रिश्तों का निराधार आरोप मेंटल टॉर्चर
i
पति-पत्नी का नाजायज रिश्तों का निराधार आरोप मेंटल टॉर्चर
(फोटोः iStock)

advertisement

नाजायज रिश्ते पति-पत्नी के संबंधों की बुनियाद हिलाकर रख देते हैं. इसका ताजा नमूना है इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी ही पत्नी हसीन जहां के आरोप. हसीन जहां का कहना है कि शमी के कई महिलाओं से नाजायज रिश्ते हैं. हालांकि शमी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है, लेकिन उनकी पत्नी ने 'सबूत' पूरी दुनिया के सामने रख दिए हैं.

अब दोनों के बीच की कटुता बेपर्दा हो चुकी है और ये बढ़ती ही जा रही है. इतना साफ है कि बेहद निजी रिश्ता अब पब्लिक हो चुका है.

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर पति या पत्नी एक-दूसरे पर नाजायज रिश्तों के आरोप लगाते हैं, तो क्या ये मेंटल टॉर्चर है?

2012 में हुई थी शमी और हसीन की मुलाकात(फोटो: ट्विटर)

इसका कानूनी पक्ष क्या है?

इससे अलग दिल्ली हाईकोर्ट ने पति-पत्नी के बीच भरोसे की बुनियाद पर बेहद महत्वपूर्ण फैसला दिया है. एक दूसरे मामले में हाईकोर्ट ने तलाक के फैमिली कोर्ट के फैसले को सही ठहराया.

इसमें पति को इस आधार पर तलाक लेने को मंजूरी दे दी गई, क्योंकि पत्नी ने उसके खिलाफ नाजायज रिश्तों के आरोप लगाए गए थे. पति के मुताबिक, इससे उसे गहरा मानसिक झटका लगा.

कोर्ट ने किस आधार पर सुनाया फैसला

जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और दीपा शर्मा की बेंच ने कहा, “हमने पाया है कि इस तरह के नाजायज संबंधों के झूठे आरोप इतने बड़े पैमाने पर लगाए गए, उससे पति का मेंटल टॉर्चर हुआ. इस तरह के आरोप आपसी संबंधों में स्थाई दरार पैदा करते हैं और यह काफी पीड़ादायी होता है. यह आशंका पैदा होती है कि इसके बाद पत्नी के साथ रहना खतरनाक होगा, खासकर अगर पत्नी आत्महत्या की धमकी दे रही है.”

फैमिली कोर्ट्स एक्ट 1984 की धारा 19 के तहत दायर एक अपील पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी की. इस अपील में बीते साल अक्टूबर महीने में दिए गए उस फैसले को चुनौती दी गई थी, जिसमें पति-पत्नी की शादी को इस आधार पर तोड़ दिया गया था कि याचिकाकर्ता पत्नी पति को टॉर्चर कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या था मामला?

पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे धमकी देती है कि वह आत्महत्या कर लेगी और पूरे परिवार को दहेज के झूठे आरोपों में फंसा देगी. उसने बताया कि उसकी पत्नी ने उस पर आरोप लगाया था कि उसका उसकी साली से नाजायज रिश्ता है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Mar 2018,03:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT