ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया के सामने आई मोहम्मद शमी की पत्नी, कहा-उसे कोर्ट मे घसीटूंगी

शमी की पत्नी ने दावा किया है कि उनके पति के कई महिलाओं से संबंध हैं और वो उनके साथ मारपीट करते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. हसीन ने सोशल मीडिया पर ये खुलासा किया है कि शमी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हैं और वो उनसे मारपीट भी करते हैं.

हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप के कुछ स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए हैं, जिनके आधार पर उन्होंने दावा किया है कि शमी के कई महिलाओं से संबंध हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हसीन के मुताबिक उनके पति मोहम्मद शमी के कई विदेशी महिलाओं से भी संबंध हैं. हसीन ने शमी के चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें वो महिलाओं से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं.

इतना ही नहीं, हसीन ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए ये दावा भी किया है कि साउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद उनके पति ने उनके साथ मारपीट की. सोशल मीडिया के जानकार इस अकाउंट को हसीन जहां का ही बता रहे हैं, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि इसको हैक किया गया है या जो लिखा जा रहा है वही असल मामला है.

इस मामले में मोहम्मद शमी की तरफ से प्रतिक्रिया आ गई है. सोशल मीडिया पर शमी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने गंभीर आरोपों को नकारते हुए एक साजिश बताया है. शमी ने लिखा है कि

ये जितनी भी न्यूज हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही है ये सब सरासर झूठ है. ये कोई बहुत बड़ी हमारे खिलाफ साजिश है और मुझे बदनाम और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है.  

मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. वो अब तक भारत के लिए 30 टेस्ट और 50 वनडे मैच खेल चुके हैं, आपको बता दें कि इन दिनों शमी धर्मशाला में देवधर ट्रॉफी खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़ने की कोशिश, PM ने जताई नाराजगी

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×