advertisement
पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार के 4 सदस्यों के नाम NRC लिस्ट में नहीं है. नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) की फाइनल लिस्ट 31 अगस्त को जारी की गई. अब पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के पोते साजिद अली अहमद कहते हैं कि वो अपमानित महसूस कर रहे हैं.
साजिद पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के भाई इकरामुद्दीन अहमद के बेटे हैं. साजिद के अलावा उनके पिता जियाउद्दीन अहमद, माता अकीमा और भाई वाजिद का नाम भी NRC लिस्ट में नहीं है. जुलाई में आए ड्राफ्ट लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद परिवार के लोगों ने अपने डॉक्यूमेंट NRC अथॉरिटी में जमा कराए थे. लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं है.
साजिद और उनकी मां की अपील है कि उनके केस पर दोबारा से विचार किया जाए.
NRC की फाइनल लिस्ट में शामिल करने के लिए 3,11,21,004 लोगों को वैध पाया गया. वहीं 19,06,657 लोगों के नाम NRC की आखिरी लिस्ट में शामिल नहीं हुए. अब जिन लोगों के नाम फाइनल लिस्ट में नहीं है या जो फाइनल लिस्ट से सहमत नहीं है. वो फॉरनर्स ट्रिब्यूनल में अपील कर सकते हैं. फॉरनर्स ट्रिब्यूनल के फैसले को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)