advertisement
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद बिहार के जवानों का बुधवार को उनके पैतृक गांवों में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के शहीद जवानों के परिजनों को पांच-पाच लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. लेकिन हमले में शहीद जवान अभय कुमार के परिवार वालों ने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है.
परिवारवालों ने सरकार की ओर से दी जा रही राशि को जवानों का अपमान बताया है.
पिछले साल जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले में शहीद हुए बिहार के ही एक जवान के परिवार वालों ने भी 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि लेने से इनकार कर दिया था.
-इनपुट IANS से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)