ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार पर विपक्ष का आरोप: सुकमा शहीदों का किया अपमान

जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा है कि बीजेपी राजनीतिक लाभ उठाने के लिए बेवजह का विवाद पैदा कर रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए CRPF जवानों के पार्थिव शरीर को ले जा रहे ट्रक को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिले के लिए मंगलवार को रोका गया.

बीजेपी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे जवानों की शहादत का अपमान बताया है.

बता दें कि शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को मंगलवार देर शाम पटना एयरपोर्ट से लाया जा रहा था. एयरपोर्ट से निकलते समय इसे रोका गया क्योंकि उस वक्त सीएम नीतीश एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उसी रास्ते से जाने वाले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने ये भी आरोप लगाए हैं कि सुकमा के शहीदों के शव को जब पटना एयरपोर्ट लाया गया तो सीएम समेत कोई भी मंत्री वहां मौजूद नहीं था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने इस पूरी घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम नीतीश को संवेदनशीलता बरतनी चाहिए थी.

डिप्टी सीएम तेजस्वी पर भी लगाया आरोप



जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा है कि बीजेपी राजनीतिक लाभ उठाने के लिए बेवजह का विवाद पैदा कर रही है

सुशील मोदी ने इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी निशाना साथा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी शहीदों के शव से कुछ दूरी पर ही गेस्ट हाउस में बैठे रहे और श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं गए.

बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इससे बिहार की छवि धूमिल हुई है इसलिए सीएम को शहीदों के परिवारवालों और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

0

वहीं बिहार आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि

सीएम एक संवेदनशील शख्स हैं. उन्हें शहीदों के शव के गुजरने के बारें में जानकारी नहीं रही होगी.

जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा है कि बीजेपी राजनीतिक लाभ उठाने के लिए बेवजह का विवाद पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि सीएम ऐसी बातों को लेकर बेहद संवेदनशील रहा करते हैं बीजेपी झूठी कहानियां रच रही है.

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने शहीदों के काफिले को रोके जाने की बात से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि विशेष एस्कॉर्ट पायलट के साथ जा रहे उस काफिले को नहीं रोका गया था.

बता दें कि मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सुकमा में शहीद हुए जवानों का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की थी.

साथ ही बिहार के शहीद 6 CRPF जवानों के परिवारवालों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×