advertisement
हिंदी के जाने-माने क्रिटिक नामवर सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से उन्हें दिल्ली के सफदरगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था. वे अचानक अपने रूम में गिर गए थे, जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
नामवर सिंह को ब्रेन हैमरेज होने के बाद जब हॉस्पीटल ले जाया गया, तो उनकी हालत काफी गंभीर थी. इसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. हालांकि अब मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी हालत में काफी सुधार है और अब वो खतरे से बाहर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब नामवर सिंह बातचीत भी कर रहे हैं.
नामवर सिंह साहित्य जगत में एक जाना-माना नाम हैं. इसीलिए जिसने भी उनके बीमार होने की खबर सुनी, उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य की और जल्द ठीक होने की कामना की. साहित्य और पत्रकारिता जगत में उनकी खास पहचान है.
वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हिंदी आलोचना के शलाका पुरुष प्रो. नामवर सिंह गंभीर रूप से बीमार हैं, अपने अध्ययन कक्ष में गिरने की वजह से उन्हे ब्रेन हैमरेज हुआ है. उन्हे सफदरजंग ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
नामवर सिंह हिंदी के प्रतिष्ठित समालोचक हैं. उनका जन्म 28 जुलाई 1927 को जीयनपुर (अब चंदौली), वाराणसी में हुआ था. उन्हें साहित्य अकादमी सम्मान से भी नवाजा गया है.
उन्होंने साहित्य में काशी विश्वविद्यालय से एमए और पीएचडी किया. इसके बाद कई साल तक एक प्रोफेसर के तौर पर सेवा देते रहे. देश के बड़ी यूनिवर्सिटी में भी उन्होंने पढ़ाया. उनकी छायावाद, नामवर सिंह और समीक्षा, आलोचना और विचारधारा जैसी किताबें लोगों के जेहन में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)