advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (1 जून) भी!
रुपहले पर्दे की महान अदाकारा नरगिस का आज 89वां जन्मदिन है. नरगिस रुपहले पर्दे की वो महान अदाकारा थी जिसने हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से दर्शकों के जेहन में अपनी छाप छोड़ दी. देवानंद, दिलीप कुमार, राज कपूर जैसे मशहूर कलाकारों के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया.1957 में आई महबूब खान की ‘मदर इंडिया जिसने नरगिस को अमर कर दिया. उस दौर मे मदर इंडिया ने ऑस्कर अवार्ड्स नॉमिनेशन में जगह बनाई, और नरगिस को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया.
नरगिस का जन्म आज ही के दिन साल 1929 को कोलकाता में हुआ था. साल 1935 में 6 साल की नन्हीं उम्र में बेबी नरगिस ने फिल्म ‘तलाश-ए-हक’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना फिल्मी सफर शुरूआत किया. 14 साल की उम्र में 1942 में बनी फणि मजूमदार की फिल्म तमन्ना में भी खास किरदार निभाया.
ये भी पढ़ें- नरगिस | रूपहले पर्दे की वो अदाकारा जिसने हर किरदार में जान फूंक दी
बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर आर माधवन का आज 48वां जन्मदिन है. माधवन 'रंग दे बसंती', '3 इडियट्स', 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'रहना है तेरे दिल में', 'गुरु', भी जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका में नजर आए हैं.
माधवन का जन्म आज ही के दिन साल 1970 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. इनका पूरा नाम रंगनाथन माधवन है जिसमें 'रंगनाथन' उनके पिता का नाम है. माधवन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1996 में एक चंदन पाउडर के विज्ञापन से की. इसके बाद फिल्मों में आने से पहले इन्होंने 'बनेगी अपनी बात' 'तोल मोल के बोल' और 'घर जमाई' जैसे कुछ टीवी सीरियल में काम किया.
टीम इंडिया के महान बल्लेबाज और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का आज 33वां जन्मदिन है. कार्तिक ने अब तक खेले गए 23 टेस्ट मैचों में कुल 1000 रन बनाए हैं. साल 2007 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में 129 रन बनाए, जो कि उनका सर्वाधिक स्कोर है. वनडे में कार्तिक ने 79 मैचों में 1496 रन बनाए. साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 79 रन बनाए थे, जो उनका बेस्ट स्कोर है.
दिनेश कार्तिक का जन्म आज ही के दिन साल 1985 को चेन्नई में हुआ था. 17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2004 में शानदार प्रदर्शन के बाद इसी साल विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया में चुन लिए गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)