Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201910 जुलाई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

10 जुलाई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
(फोटो: क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (10 जुलाई) भी!

सुनील गावस्कर

1968/69 में सुनील गावस्कर ने कर्नाटक के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया(फोटो: PTI)

भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर 10 जुलाई 2018 को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले 10 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले गावस्कर को सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. गावस्कर ने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लंबे-लंबे तेज गेंदबाजों की गेंदों को मैदान के चारों ओर बाउंड्री पार भेजा है इसलिए अपने जमाने में उन्हें ‘क्रिकेट का नेपोलियन’ भी कहा जाता था.

सुनील गावस्कर का जन्म आज ही के दिन साल 1949 को मुंबई में हुआ था. गावस्कर बचपन में एक रेसलर बनना चाहते थे. वो महान पहलवान मारुति वदर के बहुत बड़े फैन थे. क्रिकेट की प्रति उनकी रुचि अपने मामा माधव मंत्री को खेलता देखने के बाद बढ़ी. 1968/69 में गावस्कर ने कर्नाटक के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और वो पहले ही मैच में शून्य पर आउट हो गए.

ये भी पढ़ें- बर्थडे ‘बॉय’ गावस्कर: जितने मजेदार इंसान उतनी ही मजेदार ये बातें!

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आलोक नाथ

बॉलीवुड के संस्कारी बापूजी आलोक नाथ(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड के बाबूजी यानी आलोक नाथ 10 जुलाई 2018 को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीवी पर और फिल्मों में संस्कारी बापूजी वाली इमेज बनाने वाले आलोक नाथ ने अपने करियर में करीब 140 फिल्में और 15 से भी ज्यादा टीवी सीरियल्स किया है. आलोक नाथ बड़े पर्दे पर पहली बार फिल्म 'मैंने प्यार किया' में बाबूजी के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में वो भाग्य श्री के पिता के किरदार में थे.

आलोक नाथ का जन्म 9 जुलाई के दिन साल 1956 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया. साल 1980 में फिल्म 'गांधी' से आलोक नाथ ने हिंदी सिनेमा जगत में अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन उन्हें पहचान साल 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से मिलना शुरू हुई.

ये भी पढ़ें- आलोक नाथ की फिल्मों के सीन, जो उन्हें बनाते हैं ‘संस्कारी बाबूजी’

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jul 2018,12:02 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT