ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलोक नाथ की फिल्मों के सीन, जो उन्हें बनाते हैं ‘संस्कारी बाबूजी’

आलोक नाथ वो अभिनेता हैं, जिसे सारी दुनिया संस्कारी बाबूजी के नाम से जानती है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आलोक नाथ वो अभिनेता हैं, जिन्‍हें लोग 'संस्कारी बाबूजी' के नाम से जानते हैं. वे ऐसे कलाकार हैं, जो सालों से बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक बाबूजी के किरदार में नजर आते रहे हैं. 10 जुलाई को आलोक नाथ का जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं फिल्मों के वो सीन, जो उन्‍हें बनाते हैं संस्कारी बाबूजी.

आलोक नाथ ने 1986 में मशहूर सीरियल बुनियाद में हवेली राम का किरदार क्या निभाया कि ये किरदार जिंदगी भर के लिए उनके साथ ही रह गया. बुनियाद में आलोक नाथ बाबूजी क्या बने कि उनको फिल्मों में भी बाबूजी के ही किरदार मिलने लगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलोक नाथ बड़े पर्दे पर पहली बार फिल्म मैंने प्यार किया में बाबूजी के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में वो भाग्य श्री के पिता के किरदार में थे.

सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन में भी आलोक नाथ अहम किरदार में थे. हालांकि इस फिल्म में वो बाबूजी तो नहीं बने थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में सलमान और मोहनीश बहल के अंकल का किरदार निभाया था, जिसने दोनों बच्चों को पिता की तरह प्यार दिया था.

फिल्म ताल में आलोक नाथ ने ऐश्वर्या राय के बाबूजी बने थे, इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे पिता का रोल निभाया था जो अपनी बेटी को उसका प्यार दिलाने के लिए अपनी बेइज्जती सहता है और दुनिया के ताने सुनता है.

शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम में भी आलोक नाथ बाबूजी के ही किरदार में थे.

फिल्म विवाह में आलोक नाथ एक बार फिर बाबूजी के किरदार में नजर आए, इस फिल्म में वो अमृता राव के पिता के किरदार में नजर आए.

0

फिल्म एक विवाह ऐसा भी में भी आलोक नाथ ईशा कोपिकर के बाबूजी के किरदार में थे.

फिल्मों में आलोक नाथ ने कई ऐसे एक्टर्स के पिता का किरदार भी निभाया, जो असल में उनसे बड़े थे. वो सभी के बाबूजी बनते रहे.

फिल्मों के साथ-साथ आलोक नाथ ने करीब 40 टीवी सीरियल्स में भी काम किया है, जिनमें वो ज्यादातर बेटियों के पिता ही बने हैं. स्टार प्लस के मशहूर सीरियल विदाई में वो दो बेटियों के गरीब पिता के किरदार में थे.

वैसे आलोक नाथ को जितनी लोकप्रियता उनकी फिल्मों और सीरियल्स की वजह से मिली, उससे कहीं ज्यादा सोशल मीडिया ने उन्हें चर्चा में ला दिया था. कुछ साल पहले अचानक ही सोशल मीडिया पर आलोक नाथ पर जोक्स की बाढ़ आ गई थी. लोगों ने संस्कारी बाबूजी पर कई जोक्स भी बनाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×